EPaper SignIn

कारोबारियों के लिए आने लगा आफर
  • 151006974 - LALTA PRAJAPATI 0



वाराणसी,। वैसे तो दीपावली 14 नवंबर को इस वर्ष पड़ रही है और उसके लिए अभी लगभग 50-55 दिन तक का समय है मगर कारोबारी तैयारियां इस समय शुरु हो चुकी हैं। ऑनलाइन तरीके से काम करने वाली सबसे बड़ी ई कामर्स प्‍लेटफार्म अमेजन द्वारा सेलर सेंट्रल की ओर से कारोबारियों या उत्‍पादकों को मेल भेजकर दीपावली आफर के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार आने वाले दीवाली में करोड़ों ग्राहकों तक पहुंच बनाने की कोशिश के क्रम में नए और पुराने विक्रेताओं के साथ ही कोरोना संक्रमण काल में बाजार में संक्रमित होने की संभावनाओं के बीच ग्राहकों को आनलाइन खरीदारी के लिए प्रेरित करना भी हे। अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा सहित कई ई कामर्स प्‍लेटफार्मों की ओर से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। अमेजन ने विक्रेताओं को भेजा मेल अमेजन ने दीवाली की तैयारी के बीच अपने विक्रेताओं को मेल भेजा है। मेल में लिखा है कि - हम आपको देश भर में करोड़ों ग्राहकों के लिए हमारे सबसे लोकप्रिय बिक्री आयोजनों में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं - अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल'20 - जल्द ही आ रहा है। यह घटना अमेजन पर आपके उत्पादों को हमारे ग्राहकों के लिए खोज योग्य बनाने और आपके व्यवसाय के लिए ड्राइव मूल्य का सबसे बड़ा अवसर है। पिछले साल, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान, 500+ शहरों के 65000 से अधिक विक्रेताओं ने केवल पांच दिनों में ऑर्डर प्राप्त किए। लगभग 15,000 विक्रेताओं ने दोगुनी से अधिक बिक्री देखी। विक्रेताओं ने नए लॉन्च किए गए विक्रेताओं सहित गैर-मेट्रो ग्राहकों से यूनिट की बिक्री में तीन गुना की वृद्धि देखी, इस दौरान 1.5 गुना इकाइयों की औसत वृद्धि देखी। हम जल्द ही तारीखों और विशिष्ट विवरणों को साझा करेंगे कि आप कैसे तैयार कर सकते हैं। यह आपके उत्पादों को स्टॉक करके तुरंत बिक्री की तैयारी शुरू करने के लिए एक अनुस्मारक है। प्राइम सेलेक्शन बेचने वाले हमारे विक्रेताओं को, हमारा सुझाव है कि आप अंतिम मिनट की भीड़ से बचने के लिए 30 सितंबर 2020 से पहले इनबाउंड शिपमेंट की योजना बनाएं। आपदा में मिल रहा अवसर कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के बीच ऑनलाइन खरीदारी का दौर भी बढ़ रहा है। दरअसल बाजार में भीड़ के बीच कोरोना वायरस के खतरे भी कम नहीं हैं ऐसे में जब प्रतिदिन एक लाख मामले के करीब संक्रमित लोग भारत में मिल रहे हैं। लिहाजा ऑनलाइन खरीदारी करने से संक्रमण की संभावनाएं जहां खत्‍म होंगी वहीं त्‍योहारी आफर का लाभ भी ग्राहक उठाने के लिए तैयार हैं तो ई कामर्स प्‍लेटफार्म भी खरीदारों और ग्राहकों के बीच खरीदारी को त्‍योहारों के लिए स्‍पेशल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान यह मौका उनके लिए भी है जिनका कारोबार कोरोना काल के दौरान प्रभावित हुआ था। लिहाजा त्‍योहारी सीजन का लाभ हर कोई लेना चाह रहा है वह भी सुरक्षा के साथ। बनारस के लिए बेहतर मौका बनारस हथकरघा और हस्‍तशिल्‍प उद्योग के लिए बड़ा बाजार ही नहीं बल्कि बड़ा उत्‍पादक जिला भी है। ऐसे में आॅनलाइन प्‍लेटफार्मों पर उत्‍पादक अगर समय से लिस्‍ट हो गए तो आने वाले त्‍योहारी कारोबारी दौर में छोटे काराेबारियों को बड़ा और वैश्विक बाजार मिस सकेगा। चूंकि चाइनीज उत्‍पादों के खिलाफ अधिक माहौल है लिहाजा ग्राहक भी मेड इन इंडिया उत्‍पादों की ओर इस समय अधिक आकर्षित हैं। ऐसे में बनारस में कारोबारी गतिविधि कोरोना संक्रमण के दौर में अनलॉक घोषित होने के बाद छोटे कारोबारियों के लिए ई कामर्स प्‍लेटफार्म में आपदा में अवसर के समान है। होती है अधिक डिमांड दीवाली के मौके पर धरतेरस की खरीदारी के अलावा सजावटी सामान, झालर, बर्तन, इलेक्‍ट्रानिक आइटम, दीये, कंडीला, तोहफे, मिठाई के साथ ही कपडों की अधिक डिमांड होती है।

Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail