EPaper SignIn

सुपौल में बेमियादी हड़ताल पर गए एंबुलेंस सेवाकर्मी
  • 151110480 - FAIZ ALAM 0



STORY:--सुपौल में बेमियादी हड़ताल पर गए 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मी बिहार के सुपौल जिला में दस सूत्री मांगों को लेकर डायल 102 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारी मंगलवार से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल की वजह से शव वाहन समेत जिलेभर के दो दर्जन एम्बुलेंस का परिचालन ठप हो गया है। इससे गरीब मरीजों की परेशानी भी बढ़ गई है। मांगों के समर्थन में एम्बुलेंसकर्मियों ने गांधी मैदान में प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। इस मौके पर एम्बुलेंस कर्मी ने कहा कि पिछले चार महीने से एजेंसी की ओर से कर्मचारियों को पगार नहीं दी गई है। इससे कर्मचारियों के समक्ष परिवार के भरन-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। पगार तो दूर एम्बुलेंस में कोई खराबी होने पर उसकी मरम्मत में भी एजेंसी हाथ खड़े कर देती है। कहा कि एम्बुलेंसकर्मियों से 12 घंटे का काम लिया जा रहा है जो श्रम नीति का सरासर उल्लंघन है। अतिरिक्त समय तक कार्य करने के लिए अतिरिक्त मानदेय भी मिलना चाहिए। एम्बुलेंसकर्मियों ने सभी को नियुक्ति पत्र, सैलरी शीट और एडवाइस , ग्रुप बीमा, मेडिकल कार्ड और परिचय पत्र के लिए आवाज बुलंद की । रिपोर्ट - फ़ैज़ आलम , सुपौल, 151110480 BITE----------- एंबुलेंस कर्मी

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात