EPaper SignIn

जूझारु SI अतनु प्रामाणिक की कोरोना से मौत
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम मिदनापुर, सबंग:- पश्चिम मिदनापुर स्थित सबंग पुलिस थाना के कर्मठ और जूझारु एस आई अतनु प्रमाणिक की कोविड से मौत ने पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है।कोविड से किसी पुलिस कर्मी की यह पहली मौत है।38 वर्षिय अतनु प्रामाणिक बिगत 5 तारीख को एंटीजन टेस्ट में कोविड संक्रमित पाए गए थे।उनके हालात को देखते हुए डेबरा स्थित सेफ होम ले जाया गया लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर बेहतर चिकित्सा के लिए शलबनी कोविड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया,लेकिन फिर भी स्वास्थ्य में तनिक भी सुधार नहीं हुआ।आनन फानन में हावड़ा के नारायणी हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन फिर भी इस कर्मशील अधिकारी को बचाया नहीं जा सका।आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।सूत्रों के अनुसार वे डियाबिटीज़ से पीड़ित थे।खड़गपुर सहित विभिन्न थानों में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने अतनु प्रामाणिक को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी।ज्ञातब्य हो की सबंग बेलदा सहित विभिन्न थाना छेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित पाये गए हैं।कुछ दिनों पहले ही तीन सिविक कर्मी सह चौदह पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।खड़गपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास ने अपने कार्यालय में जबकि खड़गपुर शहर थाना में राजा मुखर्जी, हिजली,निमपुरा टीओपी, सहित अन्य थानों व टीओपी में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।अल्पायु में एक अधिकारी के चले जाने से पुलिस प्रशासन गमगीन हो गया है। WB State ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा की रिपोर्ट।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात