EPaper SignIn

जेल से हो रहा था फिरौती की मांग-आरोपी गिरफ्तार
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम मिदनापुर,खड़गपुर,जयहिन्दनगर। मेदिनीपुर सेंट्रल जेल से रामबाबू के शागिर्द शंकर पर फिरौती मांगने,और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में खड़गपुर टाउन पुलिस ने आज आठ लोगों को गिरफ्तार किया। जयहिंदनगर निवासी मुकेश कुमार के पिता की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो जाने के कारण रेल से कुछ रुपये मिले थे, जिसे कुछ असामाजिक तत्व वसूलना चाह रहे थे, उसी की वसूली करने आये छह रंगबाजो को मौके पर ही पुलिस ने दबोच लिया। जमशेदपुर से आया शूटर सद्दाम खान फरार होने में सफल रहा। पुलिस काली प्रसाद रेड्डी उर्फ काली, पी कृष्णा राव उर्फ पुतु कृष्णा, ए श्रीनिवास राव उर्फ मच्चा श्रीनू, के शिवा राव, एस वेंकटेश्वर उर्फ वेंकटेश श्रीनिवास् राव उर्फ श्रीनू, छोटू भुईंया, व जीतेन को गिरफ्तार कर खड़गपुर महकमा अदालत में पेश किया गया। आरोप है कि कुम्हारपाड़ा के रहने वाले शंकर जेल में रहते हुए ही फिरौती के लिए जयहिंदनगर के रहने वाले मुकेश कुमार को फोन कर फिरौती की मांग की थी। ऐसा माना जा रहा है कि शंकर ने इस काम के लिए कुछ बदमाशों को भी लगा रखा था। पुलिस का कहना है कि शंकर के फोन रिकार्ड मिले हैं जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा इसके अलावा लोडेड बंदूक व गोली के अलावा धारदार हथियार भी जब्त किया गया है। इस बाबत पुलिस ने मुकेश की माँ उर्मिला से बात की।योजनानुसार वारदात वाले दिन दोपहर फिरौती वसुलने के लिए शिवा अपने दोस्तों के साथ जयहिंद नगर माता मंदिर के पास आया तो उसे उसके गुर्गों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। ए काली प्रसाद रेड्डी के पास से लोडेड बंदूक व पुतु कृष्णा के पास से धारदार हथियार जब्त किया गया है।पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इनलोगों ने कबूला कि जे शंकर राव व उसके हेड रामबाबू से टेलीफोन पर मिले निर्देश के बाद वे लोग मुकेश के मां से पैसे वसूलने आ रहे थे।इस मामले में पुलिस ने जेल में बंद बी रामबाबू, शंकर सहित कुल 11 लोगों को नामजद किया है। ट्राफिक गोलखोली निवासी उज्जवल चक्रवर्ती को भी आरोपी बनाया गया है। ज्ञातब्य हो कि जेल से ही रामबाबू और शंकर फ़ोन पर ही कई छोटे बड़े व्यापारियों से वसूली कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार श्रीनू और शिवा ने स्वीकारा है कि रामबाबू का पारिवारिक बी अजय राव उर्फ अजय ने उनलोगों को हथियार मुहैया करवाया था।सूत्र बताते हैं कि अजय जमशेदपुर के आदित्यपुर के एक कुख्यात गैंग से तालुकात रखता है, उसी के कहने पर सद्दाम खान को खड़गपुर बुलवाया गया था ।सद्दाम खड़गपुर पांचबेड़िया स्थित अपराधी राजा के घरआकर ठहरा था। झाड़खंड पुलिस को भी सद्दाम की तलाश है, इसी सिलसिले में झारखंड पुलिस यहां तक पहुँची, लेकिन सद्दाम यहां से भी फरार होने में सफल रहा पुलिस ने पल्सर मोटरसाईकिल और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद किया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC 25(1)A,120b/34,387 तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।बताते चले किबी रामबाबू 90के दशक का खड़गपुर अंडरवर्ल्ड का बेताज बादशाह था लेकिन सांसद नारायण चौबे के दोनों बेटों गौतम चौबे और मानस चौबे की हत्या के बाद 2001में कानून के हत्थे चढ़ा ।पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इतनी आसानी से ये फ़ोन पर कैसे वसुली कर रहे थे और एक दूसरे के संपर्क में थे। WB ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा की रिपोर्ट।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात