EPaper SignIn

सोलर पानी टंकी पिछ्ले सात महीनों पड़ा हुआ है ठप।
  • 151109206 - MOHAMMAD SHAHNAWAZ 0



झारखंड:- झारखंड ( रांची) रामगढ़ रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरपुर पूर्वी पंचायत क्षेत्र के चिरा बारी मोहल्ले में सोलर पानी टंकिय लगाया गया था जो पिछले सात महीने से जलापूर्ति ठप है ।ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर पांसो घरों में पानी जाती है और ग्रामीणों को समस्या के बाद कई बार पूर्वी मुखिया रीना देवी, कॉन्ट्रैक्टर और वार्ड तथा पंचायत के अन्य समस्या को मिल कर समस्या को बताएं लेकिन कई बार पर्यास के बाद भी सोलर पानी टंकी नहीं बनाई गईं और पता नहीं मुखिया वार्ड सदस्य इस छोटी सी समस्या हल नहीं करा पा रहे है तो वो अपने एरिया से वोट किसलिए लेते है।जीशान उल्लाह (आजसू युवा नेता)का कहना है कि इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक किया जाए और ग्रामीणों की समस्या को दूर किया जाए। देखये रामगढ़ से फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया संवाददाता मोहम्मद शहनवाज़ की खास रिपोर्ट।

Subscriber

173797

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात