EPaper SignIn

भाजपा ने दिया डेपुटेशन:तृकांपर लगाया आरोप
  • 151018477 - DEEPAK KUMAR SHARMA 0



पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर,अन्तरगर्त खड़गपुर,स्थित सब डिविजनल ऑफिस के समक्ष भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया और एस डी ओ बैभव चौधरी को ज्ञापन सौंपा।आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।विगत एक महीने के अंदर ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई कार्यकर्ता दल बदल कर चुके हैं।भाजपा का आरोप है कि तृकां ने संत्रास की राजनीति शुरू कर दी है और जोर जबरदस्ती, डरा धमका कर भाजपा से उसके कार्यकर्ताओं को अलग किया जा रहा है । जो कार्यकर्ता भाजपा नहीं छोड़ रहे हैं उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।ममता सरकार का विरोध करने पर प्रशासन उनपर झूठा आरोप लगा कर परेशान कर रही है, इसलिए प्रशासन समझ ले कि दिन जल्द ही फिरने वाले हैं और तब क्या होगा ये उनके लिए सोचने वाली बात होगी।भाजपा कार्यकर्ताओं को कोई डरा धमका कर झूठा केस देकर तोड़ नहीं सकता।बंगाल में गणतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा किसी भी हद तक जाएगी।देश में तुस्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी।लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने समूचे प्रदेश के एस डी ओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है।भाजपा के स्थानीय नेता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में चूंकि भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है, इससे ममता सरकार का सिंघासन डोल रहा है।इस अवसर पर सैकड़ो की तादात में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।इसी बाबत भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ताओ ने खड़गपुर एस डी ओ वैभव चौधरी के कार्यालय में एक ज्ञापन सौंप कर वर्तमान परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराया।इस अवसर पर भाजपा के दिग्गज और वरिष्ट कार्यकर्ता भी शामिल थे,जिनमें प्रमुख मिदनापुर जिला सभापति समित दास,भाजपा राज्य सचिव तुषार मुखर्जी,चरणजीत,टिंकू यादव, गौतम भट्टाचार्य,शेख मोइन आदिउपस्थित थे। रिपोर्ट:पश्चिम बंगाल ब्यूरो चीफ दीपक शर्मा की रिपोर्ट(1018477)

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात