EPaper SignIn

स्मार्टफोन नहीं तो 1921 पर फोन कर संदेश दिखा करें
  • 151042980 - MANORANJAN KUMAR JHA 0



नोएडा : यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है और मेट्रो से सफर करना चाहते हैं तो परेशान न हों। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) ने एक सुविधा देने का फैसला लिया है। आरोग्य सेतु एप न दिखा पाने वाले यात्री 1921 नंबर पर कॉल कर पूछी गई सभी जानकारी देने के बाद वहां से मोबाइल पर प्राप्त संदेश को दिखाकर मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश कर सकते हैं। उधर एनएमआरसी से मेट्रो स्टेशन, कोच को सैनिटाइज करने और शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए साइनबोर्ड लगा दिए हैं। दरअसल मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु एप का होना जरूरी है। केंद्र व राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन में इसको लेकर स्पष्ट किया गया है।हालांकि कई यात्री ऐसे भी होते हैं, जो स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं करते हैं। ऐसे यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए 1921 नंबर की सुविधा दी जाएगी। फोन करने के बाद बताए जाने वाले निर्देशों का पालन करना होगा। इसके बाद एक संदेश उनके फोन पर प्राप्त होगा। इसमें यदि उन्हें स्वस्थ बताया जाता है, तो प्रवेश करने दिया जाएगा। मेट्रो स्टेशनों के गेट व परिसर में जगह-जगह ये जानकारी चस्पा कर दी गई है। उधर बृहस्पतिवार को मेट्रो स्टेशनों पर साफ-सफाई की गई, वहीं, एक-एक मीटर पर क्रॉस के निशान बनाए गए, क्या करें व क्या न करें इसके बारे में जानकारी भी हर जगह चस्पा की गई है। एहतियात के तौर पर मेट्रो सेवा सुबह चार व शाम को चार घंटे ही चलेगी।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात