एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बदमाशों ने लूट के बाद युवक की की हत्या भारी पुलिस
- 151119893 - SUMIT SALVI
0
0
02 Aug 2020 13:44 PM
अलीराजपुर के जोबट के ग्राम किला जोबट में आज सुबह एक व्यक्ति की हत्या हो गई ।मृतक की पत्नी ने चोरी का हल्ला मचाया, तथा फलिए के लोग इकट्ठे हुए एवं घटना की जानकारी पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग भी तुरंत सक्रिय हुआ, तथा जिले के एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी ,थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया ।साथ ही डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिंग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि सुबह लगभग 4 बजे कुछ चोर उसके घर में घुसे तथा पति कि बर्बर तरीके से धारदार हथियार से हत्या कर दी तथा घर में रखे गहने, हाथ में पहने गहने और नगदी भी ले उड़े। तब पुलिस ने डाग स्वागड की मदद से खोजबीन शुरू की तो गहने व नकदी घर में ही एक स्थान पर छिपाकर रखे थे।जो मिल गए। खास बात यह है कि मृतक की हत्या जिस बर्बर तरीके से हुई, वही पत्नी के शरीर पर कहीं भी कोई चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले ।जबकि पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने हाथ में जो चांदी के कड़े पहन रखे थे वह भी बदमाश हाथों से निकालकर ले उड़े। जबकि सारी नगदी व गहने घर में ही मिल गए। पुलिस ने फिलहाल हत्या का प्रकरण दर्ज कर पत्नी को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया हैं।
अलीराजपुर से सुमित सालवी की रिपोर्ट 151119893