एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
कोरोना से बचाव के लिए घरों में मांगी गई दुआएं।
- 151110480 - FAIZ ALAM
0
0
02 Aug 2020 13:42 PM
बिहार के सुपौल जिला थाना अंतर्गत शनिवार को ईद उल अजहा का त्यौहार पूरी तरह से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने-अपने घरों में मनाया गया। जिले के सभी मस्जिद एवं ईदगाह में सरकारी निर्देश अनुसार पांच पांच लोगों ने नमाज अदा की। बकरीद में न तो पूर्व की तरह कोई एक दूसरे से गले मिले और ना ही हाथ मिलाया गया नमाज में सभी लोग अपने अपने घरों में करोना से छुटकारा पाने के लिए अल्लाह पाक से भरपूर दुआ की गई ।विशेषकर औरतें अपने दामन को फैलाकर रो-रोकर कोरोना को खत्म करने के लिए दुआएं की गई। सुपौल जिला में ईद उल अजहा यानी बकरी-ईद के मौके पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई बड़े ही शांतिपूर्ण से ईद उल अजहा मनाया गया । देखें सुपौल से फैज आलम की रिपोर्ट। 110480