एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सरकारी राशन की कालाबाजारी
- 151119893 - SUMIT SALVI
0
0
02 Aug 2020 00:01 AM
अलीराजपुर जिले की शासकीय राशन दुकानो का 12 लाख रुपये का 1300 क्विंटल गेहू गुजरात के वागोड़िया में पारस मिल से क्राइम ब्रांच ने पकड़ा। वही अलीराजपुर कांग्रेस विधायक मुकेश पटेल ने आरोप लगा कर बोले कि जिला प्रसाशन कालाबाजारीयो को सरक्षण दे रहा है पड़ोसी राज्य गुजरात की क्राइम ब्रांच कार्यवाही कर रही है। लेकिन जिले के अधिकारी कर्मचारी भरस्टाचार करने में लगा है। यह खबर पत्रकार वार्ता में कही गई। कहा कि आदिवासीयो को उसके हक का राशन दिलवाया जाएगा चाहे सड़को पर ही उतरकर आंदोलन करना पड़े। जिले में जोरो पे अवैध परिवहन हो रहा है। प्रशासन ने इनको छूट दे रखी है।
अलीराजपुर से सुमित सालवी की रिपोर्ट 151119893