एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
मिट्टी से भगवानो की मूर्ति बनाई
- 151119893 - SUMIT SALVI
0
0
01 Aug 2020 23:32 PM
अलीराजपुर जिले के जोबट शहर में प्रजापत समाज के संजय लाला प्रजापत द्वारा मिट्टी से बनी मूर्तियां चाहे गणेश जी की हो या भगवान शंकर की आकृति वाली मूर्ति बनाई जा रही है हम यहां बात कर रहे हैं जिले के जोबट शहर के युवा कलाकार संजय लाल प्रजापत कि जिस ने इस वर्ष गणेश जी की मूर्ति बनाकर पर्यावरण को बचाने कार्य कर रहे हैं साथ ही है मनमोहक प्रतिमा भक्तों का मन भी मोह रही है, संजय लाल प्रजापत बताते हैं कि उन्हें मीट्टी से कलाकृति करना अच्छा लगता है, बहुत ही कम लागत में मूर्तियां बना रहा हूं।
अलीराजपुर से सुमित सालवी की रिपोर्ट 151119893