एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बिजली विभाग के कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी
- 151056564 - VISHNU GUPTA
0
0
01 Aug 2020 22:28 PM
मोहनलालगंज, लखनऊ। देश में कोरोना (Corona virus) संकट से निपटने के लिए और लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों के साथ विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी भी काम में लगे हुए हैं और लगातार लोगों तक सेवा पहुंचा रहे हैंं। ऐसे में उन्हें कई लोगों के संपर्क में आना पड़ रहा है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल मोहनलालगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्युत उपकेंद्र पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया। विद्युत उप केंद्र मोहनलाल गंज पर कोविड-19 की जांच कराने वालों में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता इं. आर.एन. वर्मा, संजय त्रिवेदी एसडीओ मोहनलालगंज, राजेश वर्मा जेई, आशुतोष श्रीवास्तव जेई सहित उपस्थित 70 कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
वही गोसाईगंज शुक्रवार को अवर अभियंता गोसाईगंज की कोरो ना जांच पॉजिटिव आने के बाद आज दिनांक 01/08/2020 को सेस तृतीय खण्ड, मोहनलालगंज उपखण्ड एवं गोसाईगंज उपखण्ड के 170 से ज्यादा कर्मचारियों की कोरोना वायरस की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई जिसमें सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आइ