EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

थाना जंसा के चौकी क्षेत्र का मामला कांटे 5000 का
  • 151050750 - DIPAK PATEL 0 0
    01 Aug 2020 21:18 PM



*कप्तान साहब एक नजर इधर भी* दरसल मामला है जंसा थाना के चौकी क्षेत्र का मामला यह है कि रवि पटेल पुत्र दीनानाथ पटेल आज तकरीबन 4:00 बजे अपने दीदी के घर कपरफोरवा गांव में राखी बंधन बंधवाने आए हुए थे जोकि मिठाई लेने के लिए अपने दीदी के घर से तकरीबन एक किलो मीटर दूर पर मिठाई लाने गए हुए थे जोकि मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज अंजनी कुमार मिश्रा ने गाड़ी को रोक के स्प्लेंडर बाइक का मारे खुन्नस में 5000 का चालान काटने के बाद पढ़ने लिखने वाले लड़कों को कुछ खरी-खोटी भी सुनाएं और कहे कि आइंदा ऐसी गलती करोगे तो 5000 के बदले में 50000 का चालान काट देंगे जबकि आए दिन कपड़े की दुकान चाय पान की दुकान आदि बाधित दुकान खोले जा रहे हैं इन्हें प्रशासन की लापरवाही कहे कि दुकान वालो के प्रति मित्रता एक दूसरे के ऊपर खुन्नस के मारे चालान काटे जा रहे हैं दरअसल बात यह है कि जहां पर आए थे रवि पटेल के जीजा फास्ट न्यूज इंडिया के थाना जंसा के रिपोटर भी हैं उनके लाख फोन करने पर फोन ना रिसीव करना बाद में झूठा सांत्वना देने के लिए फोन रिसीव करके उन्होंने यह बात को कह दिया कि हमने तो फोन चौकी पर चार्जिंग लगाए थे देखा जाए तो पत्रकारों के साथ प्रशासन की खुन्नस लॉकडाउन में देखने को दरअसल ज्यादा मिल रहा है जहां खाने खाने और दाने को आम जनमानस परेशान हैं वैसे में ₹5000 का चालान आम नागरिक कहां से काम करके भरेंगे देखा जाए तो पत्रकारों के साथ वह उनके रिश्तेदारों के साथ लॉकडाउन में ज्यादातर देखने को मिल रहा है इन्हें प्रशासन की खुन्नस कहे या फिर प्रशंसा अगर बंद कराना है तो प्रति बंधित दुकानों को बंद कराया जाए क्योंकि आज दोपहर में कपरफोरवा गाँव में पटेल वस्त्रालय की दुकान का फोटो खींचा गया उनके दुकान के सामने तकरीबन 10 दोपहिया वाहन खड़ी थी अपने दुकान के अंदर ग्राहकों को हला करके अपनी कपड़ों का धंधा बेचने का कार्य चालू रखें है इन लोगों पर ध्यान ना दे कर आम लोगों को रास्ते में रोक के जबरजस्ती चालान काटा जा रहा है दीपक पत्रकार के लाख बताने पर भी उन्होंने एक न सुनी उनके साले साहब रवि पटेल का चालान काट दिए पत्रकारों के प्रति खुन्नस कहा जाए की धौस जमा रहे हैं जबकि ज्यादातर थाना जंसा के चौकी रामेश्वर के अंतर्गत दलालों की ज्यादातर बनती है इसी बस पत्रकारों से खुन्नस ज्यादातर है की आज कोई पत्रकार का रिलेशन वाला मिले हैं आज तो उनका चालान काट दिया जाये 5000 का जबकि वह सब बच्चे अभी पढ़ने वाले हैं बताने के लाख बावजूद भी उन्होंने अपने आगे चौकी इंचार्ज अंजली मिश्रा ने किसी पत्रकार की एक न सुनी अपने बात पर अमल रहे कहे की इन लोगों का अब बिना चालान काटे नहीं छोड़ेंगे क्योंकि इनके जीजा पत्रकार हैं पता नी क्यों प्रशासन को पत्रकारों के प्रति किस बात की खुन्नस है *सच्चाई का आईना दिखाने पर सब को बुरा लगता है*


Subscriber

187473

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित