एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
विधानसभा में उठा जर्जर विद्युत तार व खंभों का मुद्
- 151108554 - SUNIL KUMAR SHARMA
0
0
01 Aug 2020 20:28 PM
रसड़ा (बलिया) : विधायक उमाशंकर सिंह ने कई गांवों में जर्जर विद्युत तार व खंभों का मुद्दा विधानसभा में उठाया। नियम 51 व नियम 301 के तहत उठाए गए प्रश्नों का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा। ऊर्जामंत्री ने कहा कि चिलकहर उपकेंद्र से निकलने वाली लाइन को संवरा मेन गांव, टीकादेवरी, औंदी को चिह्नित कर 3 अक्टूबर 2020 तक तार व पोल बदल दिए जाएंगे। रसड़ा ब्लाक के कुरेम, मंदा, नगपुरा एवं चिलकहर ब्लाक के संवरा, टीकादेवरी डुमरी, नगरा ब्लाक के देवढिया, सिसवार, कोदई के जर्जर एलटी लाइन भी शीघ्र बदली जाएगी। रसड़ा ब्लाक के कोटवारी बीच बाजार, नगहर मुस्लिम बस्ती, प्रधानपुर का लोहाबर, उचेड़ा तथा नगरा ब्लाक के उरैनी, मलप, सराय चावट, छतरपुरा, तियरा गांवों के जर्जर तार व खंभे 31 मार्च 2021 तक बदलेंगे।