एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
प्रतिदिन कम से कम एक हजार सैंपिलंग करें : मंडलायुक
- 151108554 - SUNIL KUMAR SHARMA
0
0
01 Aug 2020 20:05 PM
बलिया : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए ठोस व कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इस क्रम में शुक्रवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सायंकाल विकास भवन सभागार में कोविड-19 की समीक्षा की। सीएमओ को निर्देश दिया कि प्रतिदिन कम से कम एक हजार व्यक्तियों की सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए। हॉस्पिटलों को नोटिस जारी कर कोरोना संक्रमण रोकने को निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। निर्देश दिया कि भर्ती मरीजों का नियमित चेकअप सुनिश्चित कराएं। प्रतिदिन खासी, जुखाम, बुखार के लक्षणों को चेक किया जाए। एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग से कहा कि सर्वे कार्य के पर्यवेक्षण के लिए पाच अधिकारियों की टीम लगाएं। यह कार्य तेजी से और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किट उपलब्ध नहीं हैं वहा तत्काल किट की व्यवस्था की जाए। कोरोना से संबंधित गलत सूचना देने पर जाच कराकर कार्रवाई की जाए। नगर पंचायत के क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था का बेहतर इंतजाम कराने पर विशेष जोर दिया।