EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

आज का राशिफल 20-07-2020
  • 151045769 - MITESH KUMAR SINHA 0 0
    20 Jul 2020 00:34 AM



आज का राशिफल 20-07-2020 मितेश कुमार सिन्हा (ज्योतिषाचार्य ) राशिफल विस्तार से :-ग्रहों की स्थिति-शुक्र वृषभ राशि में हैं। बुध, चंद्रमा और राहु मिथुन राशि में हैं। सूर्य कर्क राशि में हैं। गुरु और केतु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। मंगल अभी भी मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं। अभी गुरु और शनि दोनों वक्री गति से चल रहे हैं। राहु और चंद्रमा का ग्रहण योग बना हुआ है। सूर्य की स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है। मंगल मित्रक्षेत्री हैं। मध्‍यम ग्रह स्थिति कहा जाएगा। अभी चंद्रमा और जब तक एक साथ हैं तब तक यह ग्रहण योग आज का दिन बहुत अच्‍छा नहीं माना जाएगा। जब तक शनि और गुरु मार्गी न हो जाएं और सूर्य स्‍वग्रही न हो जाएं तब तक की स्थिति अच्‍छी नहीं कही जाएगी। जनमानस के लिए अभी खराब समय है। बहुत बचकर पार करें। ईश्‍वर में आस्‍था रखें। धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। राशिफल- मेष-एक उर्जा बनी रहेगी। यह नकारात्‍मक भी हो सकती है। इससे बचकर रहें। अभी योजनाएं बनाएं। योजनाओं की समीक्षा करके ही कार्यरूप दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। मन अभी नकारात्‍मक बना रहेगा। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर हो गई है। व्‍यापार की स्थिति भी धीरे-धीरे अच्‍छे की ओर जा रही है। काली वस्‍तुओं का दान करें। वृषभ-वाणी से खराब शब्‍द न इस्‍तेमाल करें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। बेकार की चीजों में रुपए-पैसे लगाने से अभी बचें। धनागमन बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य आपका ठीक रहेगा। प्रेम की स्थिति अभी बहुत अच्‍छी नहीं रहेगी। मिथुन-स्थिति अभी ठीक नहीं है। मानसिक परेशानी से जूझेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। प्रेम की स्थिति में दूरी की आशंका है। व्‍यवसायिक तौर पर थोड़ा पहले से बेहतर कहा जा सकता है। हरी वस्‍तु पास रखें। मां काली की उपासना करें। कर्क-मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में भी कुछ खराबी दिख रही है। व्‍यापार ठीक ठाक रहेगा। प्रेम की स्थिति ठीक रहेगी। सिरदर्द, कर्ज की स्थिति, खर्च की अधिकता हो सकती है। खराब समय है। काली वस्‍तु का दान करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। सिंह-धन की स्थिति पहले से सुधरेगी। मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से सुधार की ओर है। प्रेम की स्थिति में अभी मध्‍यम ही चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें। कन्‍या-शासन सत्‍ता पक्ष से कुछ लाभ होगा। लेकिन कुछ नकारात्‍मक भी रहेगा। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। चाहे वो व्‍यवसाय हो या अन्‍य कोई क्षेत्र हो। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। हरी वस्‍तु पास रखें। राहु मंत्र का जाप करें। तुला-परिस्थितियां थोड़ी अनुकूल हुई हैं। पहले से बेहतर जरूर हुआ है लेकिन अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम,व्‍यापार मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम दिख रही है। हनुमान चालीसा का पाठ करें। हरी वस्‍तु पास रखें। वृश्चिक-परिस्थ्‍िातियां प्रतिकूल हैं। बहुत बचकर पार करें। कोई जोखिम न लें। शारीरिक रूप से अभी बहुत खराब समय है। मानसिक रूप से खराब समय है। व्‍यवसायिक और प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। बहुत बचकर पार करें। पीली वस्‍तु पास रखें। हनुमान जी को प्रणाम करें। धनु-रोजी-रोजगार में कठिनाइयां आ सकती हैं। धनोपार्जन के साधनों में अड़ंगे आएंगे। संघर्ष करना पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। काली वस्‍तुओं का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें। मकर-शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर आप जाएंगे। अभी थोड़ा बचकर पार करें। व्‍यवसायिक और प्रेम की स्थिति अच्‍छी दिखाई पड़ रही है। मां काली की अराधना करते रहें। कुंभ-नकारात्‍मक सोच आपको परेशान करेगी। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। विद्यार्थियों के लिए भी थोड़ा खराब समय कहा जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम है। गणेश जी की वंदना करते रहें। मीन-घरेलू सुख बाधित है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रक्‍तचाप की समस्‍या हो सकती है। नकारात्‍मक उर्जा का घर में संचार होगा। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यवसाय तीनों मध्‍यम दिख रहा है। हरी वस्‍तुओं का दान करें और राहु मंत्र का जाप करें।


Subscriber

187479

No. of Visitors

FastMail

बस्ती - पीएम ने मन की बात में योग, आपात काल और श्रावण मास पर की चर्चा     वाराणसी - झूम के बरसे बादल, लबालब हुए कई क्षेत्र; मानसून आने से किसानों को राहत     हरदोई - यूपी के किसान 31 जुलाई से पहले करवा लें फसल बीमा, नहीं तो पछताना पड़ेगा     अयोध्या - एक महीने में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे रामजन्मभूमि परिसर के सभी मंदिर     नई दिल्ली - ऑफिस में REEL देखने वाले हो जाएं सावधान, रखी जा रही है कड़ी नजर जा सकती है नौकरी     बंगाल - लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में उठे सवाल, महिला आयोग की टीम ने लगाए कई आरोप     भुवनेश्वर - पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले SP-DM का ट्रांसफर और पुलिस अधिकारी निलंबित