एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
                        
                 
                     
                     35 सेंटीमीटर घटा राप्ती नदी का जलस्तर, तीन दिनों स
                       
                       
                          
                           
                                            - 151109870 - RAJ KUMAR VERMA
                                                
                                        
                                                    
                                                
                                                        
               0
                                            
										    
                                                 
                                        
                                                  
                                                
                                                       
               0
                                            
										    
                                 
                                                
 19 Jul 2020 16:41 PM
      
    
              
                  
                 
मेंहदावल। क्षेत्र में स्थित राप्ती नदी का जलस्तर तीन दिनों से लगातार बढ़ रहा था।रविवार को नदी का जलस्तर पांच सेंटीमीटर नीचे पाया गया। विभागीय अधिकारी अनुमान लगा रहे हैं कि जल्द ही नदी का जलस्तर नीचे आ जाएगा।
करमैनी-बेलौली में स्थित राप्ती नदी का जलस्तर तीन दिनों से लगातार बढ़ते हुए 79.20 मीटर पर पहुंच गया था। जबकि लाल निशान 79.50 मीटर निर्धारित है। रविवार की सुबह आठ बजे नदी का जलस्तर स्थिर हो गया और 78.85 पर जाकर रुक गया। अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि नदी का जलस्तर रविवार को मापा गया तो उसमें 35 सेंटीमीटर की कमी आई।
रविवार को राप्ती का जलस्तर इस समय 78.85 मीटर था। सहायक अभियंता गिरधारीलाल ने बताया कि लगातार बरसात के कारण नदी का जलस्तर बढ़ रहा था पर अब जलस्तर में कमी हुई है। बरसात नहीं हुई तो नदी का जलस्तर काफी नीचे आ जाएगा। तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं कही से भी जलस्तर का दवाब नहीं है।