एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
जिले में133टॉपटेनअपराधी पुलिस कि रडार पर
- 151045769 - MITESH KUMAR SINHA
0
0
14 Jul 2020 00:08 AM
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 13 थानों में 133 टॉप टेन अपराधी पुलिस के रडार पर हैं खानेवाल टॉप टेन अपराधियों की सूची बना ली गई है, जहा सूचीबद्ध अपराधियों की कारगुजारी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद शासन के आदेश पर कार्रवाई शुरू की गई है, कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों के हत्या के बाद से शासन ने टॉप टेन अपराधियों की ठाणे वार सूची बनाकर उन पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए हैं, जिले में सभी थानों के 133 टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाकर तैयार कर ली गई है, पुलिस अब उनकी कारगुजारी ऊपर पैनी नजर रखेगी टॉप टेन सूची में शहर कोतवाली के मोहल्ला रेट गंज निवासी ईशान उर्फ जिसान साहब गंज निवासी विकास दुबे सुनार वाली गली निवासी जीतू यादव मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के गांव खंडवा निवासी विकास यादव घड़ी मुकीम खान निवासी आलम नगला छगन निवासी हरनाम अमलापुर निवासी अनिल कुमार जसमई निवासी विक्कू यादव हथियापुर निवासी यासीन कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलकर निवासी लालू यादव इब्राहिमपुर निवासी राजेश यादव मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मपुरी निवासी ध्रुव बहेलिया अगला नानकार निवासी सुरजीत उर्फ भोला नगरिया निवासी धर्मेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं, शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव मुलेठी निवासी सर्वेश यादव मोहल्ला गढ़ी निवासी अजीम मोहल्ला चौखड़ा निवासी प्रमोद नाई गांव फरीदपुर मंगली निवासी रामवीर राजेपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी रमाकांत मिश्रा आदेश मिश्रा सत्येंद्र उर्फ को टर्न ना गांव सीधे चकरपुर निवासी भूपेंद्र भूपेंद्र कोतवाली मोहम्मदाबाद के राजीव नगर निवासी पंकज गुप्ता, नगला चंपत निवासी बलवीर सिंह सकवाई निवासी सौरभ शुक्ला रोहिल्ला निवासी गोपाल यादव गांव गढ़िया निवासी करू के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं।
रिपोर्ट- मितेश कुमार सिन्हा, फर्रुखाबाद 45769