EPaper SignIn

मण्डल की वर्चुअल साप्ताहिक बैठक संपन्न।
  • 151045670 - ASHOK KUMAR CHAUBEY 0



सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी ओबरा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय जी के अध्यक्षता में मण्डल की वर्चुअल साप्ताहिक बैठक संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि जिला मंत्री कन्हैयालाल जायसवाल जी रहे। इस साप्ताहिक बैठक में मण्डल अध्यक्ष ने आगामी संगठन के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा संगठन के निर्देशानुसार आगामी कार्यक्रमों में मण्डल के प्रत्येक बूथों की समिति के सत्यापन,प्रत्येक सेक्टर संयोजकों एवं बूथ अध्यक्षों के पास स्व० पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं स्व० श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा की अनिवार्यता पर विशेष जोर दिया। जिसकी व्यवस्था माननीय विधायक आदरणीय संजय गोंड जी द्वारा कराए जाने की उम्मीद जताई है।आगामी कार्यक्रमों में २० जुलाई को भारतीय जनता पार्टी ओबरा विधान सभा की वर्चुअल रैली के बारे में मण्डल अध्यक्ष जी ने कहा कि मण्डल के सभी पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करे और अपने सभी सम्मपर्कियो से भी आग्रह कर उन्हें भी इस रैली में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें, ताकि अपना मण्डल इस वर्चुअल रैली में अग्रणी रहें। साथ ही साथ उन्होंने प्रवासी श्रमिक प्रभारी एवं वृक्षारोपण प्रभारी को प्रवासी श्रमिकों की सूची की उपलब्धता एवं वृक्षारोपण की पूर्णता के बारे में आगाह किया। जिससे इसकी जानकरी जिले पर भेजी जा सके।इस वर्चुअल रैली में आईटी सेल के जिला संयोजक श्री मनोज सिंह जी,मण्डल उपाध्यक्ष श्री वीरेश सिंह जी,श्री शिवनाथ जायसवाल जी, महामंत्री श्री पवन कुमार मिश्रा जी व श्री राहुल भारती, मण्डल मंत्री श्रीमती सावित्री सिंह जी व श्री रंग बहादुर पटेल जी, कोषाध्यक्ष श्री सुशील कुशवाहा जी, सेक्टर संयोजक श्री रत्नेश चौबे जी,दशरथ शुक्ला जी,आनन्द जायसवाल जी,अरविन्द कुमार सोनी जी, टाटा चौधरी जी, बबलू निषाद जी,अभिषेक सिन्हा जी,आदित्य कुमार सिंह जी,अनिल गुप्ता जी, आईटी सेल के मण्डल संयोजक श्री आदर्श सिंह जी एवं मीडिया प्रभारी शिशिर शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे..!

Subscriber

173776

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात