EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

नहर में नहाने गया 14 वर्षीय बालक डूबा
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0 0
    13 Jul 2020 23:34 PM



जिला कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र में नहर में नहाने गया एक 14 वर्षिय वालक डूब गया l मामले की जानकारी मिलते ही बालक के परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची, और गोताखोरों की मदद से बालक तलाष शुरू कर दी, लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल सका है l सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरी प्रहलादपुर का रहने वाले पूरन सिंह का 14 वर्षीय पुत्र मोहर सिंह अपने साथियों के साथ क्षेत्र की ही गोरहा नहर पर नहाने आया था, तभी नहाते नहाते वह गहरे पानी में डूब गया, जव साथ के बच्चों ने उसे डूबते देखा तो चीख पुकार मचा दी l बच्चों की चीख पुकार सुन आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये l वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मोहर सिंह के परिजन व कोतवाली पुलिस मौके पर जा पहुंची, और गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश शुरू कर दी, लेकिन बालक का कोई पता नहीं चल सका है l ... संवाददाता- संजय सिंह फास्ट न्यूज इंडिया कासगंज....


Subscriber

188069

No. of Visitors

FastMail