एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
जोतकोड करने में हुई थी वाजिद की हत्या
- 151045670 - ASHOK KUMAR CHAUBEY
0
0
13 Jul 2020 23:33 PM
यूपी के सोनभद्र जिला के बीजपुर के जरहा गाँव के टोला राजों में वन विभाग की सरकारी जमीन पर जोतकोड करने के चक्कर में दूसरे पक्ष ने वाजिद की हत्या की थी, ग्रामीणों के अनुसार वाजिद अपने खेत से सटे लगभग 4 विश्वा सरकारी जमीन पर जोतकोड़ कर रहा था, सूत्र बताते है कि वाजिद के खेत से सटे कुछ बंजर तथा कुछ वन विभाग की खाली भूमि पड़ी है उसी जमीन पर दूसरे पक्ष की भी नजर थी, लेकिन इसके पहले मृतक पक्ष जोतकोड कर रहा था कि दूसरे पक्ष से गोलबंद लोगों ने मौका देख हमला कर वाजिद को मौत के घाट उतार दिया और इस घटना में एक महिला समेत पाँच अन्य लोग भी घायल हो गए थे, उच्चाधिकारियो के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने नामजद पाँच लोगों में से चार लोगों को गिरफ्तार कर मौके से फरार मुख्य अभियुक्त की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है, गौरतलब हो कि इलाके में जमीनी विवाद के कारण अभी तक अनेक गाँवों में कई लोगों की हत्या हो चुकी है बावजूद इस जमीनी विवाद पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, समय रहते प्रशासन अगर कारवाही नही करता है तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है जो प्रशासन के लिए बड़ी चुनोती होगा। देखें सोनभद्र से अशोक कुमार चौबे की रिपोर्ट 045670