एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा काम तो मिला मजदूरी नहीं
- 151113580 - RAJU PRAJAPATI
0
0
13 Jul 2020 22:04 PM
तालबेहट। ब्लॉक तालबेहट के ग्राम पंचायत राजपुर में मनरेगा की 1 माह की मजदूरीरोजगार सेवक संतोष अहिरवार द्वारा नहीं दिलाए जाने से क्षुब्ध सहरिया आदिवासियों ने लामबंद होकर मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत राजपुर मजरा तलाऊआ ,बीघा, वादीवर खुर्द, वादीवर कला व लखऊ के मनरेगा के मजदूर हैं वह जाति के सहरिया है कि हम लोगों के पास मजदूरी के अलावा अन्य कोई कार नहीं है।हम सभी के मजदूरी के जॉब कार्ड हैं और हम मजदूरों में से कई मजदूर प्रवासी मजदूर हैं बाहर से काम करके, लॉकडाउन में अपने ग्राम राजपुरा कर मनरेगा में मजदूरी करने लगे हैं। करीब 1 माह हो गया है। मजदूरी करते हुए।लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत राजपुर के रोजगार सेवक संतोष अहिरवार द्वारा ब्लाक स्तर पर हम लोगों की मजदूरी का मस्ट रोल हुआ हिसाब किताब नहीं भेजा। हम लोग कई बार संतोष अहिरवार, सेकेट्रीरोहित कुमार निरंजन के घर पर वह कर आए हैं कि उक्त रोजगार सेवक का कहना है कि तुम लोग मजदूरी का आधा रुपया मुझे दो तब मैं तुम्हारी मजबूरी का मस्ट रोल ब्लॉक में भेजूंगा अन्यथा तुम कहीं पर भी चले जाओ तुम्हारी मजदूरी का पैसा नहीं निकल पाएगा।ओके संतोष अपने चहेते व्यक्तियों के जॉब कार्ड अपने पास रखे हुए हैं और उन जॉब कार्डों पर बिना मजदूरी के ही रुपया बैंक से भिजवा देता है।और अब जॉब कार्डों के मजदूरों को अपने घर बुलाकर वह बैंक ले जाकर आधा रुपया ले लेता है।इस प्रकार के संतोष अहिरवार व रोहित कुमार निरंजन के द्वारा हम लोगों से मजदूरी का आधा रुपया मांगा जा रहा है व उन्हें आदि मजदूरी ना देने पर वह हम लोगों की मजदूरी का रुपया बैंक नहीं भिजवा रहा है।आरोप यह है कि विरोध करने पर उक्त रोजगार सेवक द्वारा धमकाया जाता है। सहरिया आदिवासियों ने सीडीओ रोजगार सेवक व सेकेट्रीके खिलाफ को तत्काल हटाया जा कर कार्रवाई किए जाने एवं मजदूरी दिलाए जाने की मांग उठाई है ज्ञापन देते समय हरदयाल सिंह लोधी एंड ,बृगभान सिंह, बड़ीबहू ,मुन्नी ,धनीराम, बृजेश कुमार, सुनील, गंपू,बेटीबई, बेनी ,पप्पू ,राजू ,मोती ,हरीराम ,शोभाराम ,केसर ,हरिसिंह, मंगला, भागीरथ ,जगराम ,राचरन,कारन, रतीराम ,के अलावा अनेकों सहरिया मौजूद रहे।
तालबेहट से राज्य प्रजापति की रिपोर्ट