EPaper SignIn

प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ठगे बीमा एजेंट ने 25 हजार
  • 151113063 - CHHATRAPAL SINGH 0



बदायूं। भारतीय जीवन बीमा निगम का दबंग एजेंट शैलेष मौर्य ने एक ग्राहक से हाउसिंग ऋण कराने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 25 हजार रूपये ले लिये और उस व्यक्ति का न तो ऋण हुआ और न ही उसकी प्रोसेसिंग फीस वापस की गयी, जब उसने अपने रूपये वापस मांगे तो शैलेष मौर्य ने उसे दबंगई दिखाई और पैसा वापस करने को टाल दिया। नगर के मालगोदाम रोड निवासी मुनेन्द्र पाल सिंह ने बीमा एजेंट शैलेष मौर्य के माध्यम से हाउसिंग ऋण के लिए आवेदन किया था उक्त ऋण की आवेदन सं. 1105011743 है। इसके बाद मुनेन्द्र पाल सिंह ने भारतीय जीवन बीमा निगम को आॅनलाइन शिकायत दर्ज कराय जिसका रैफरेंस नं. आईईक्यू-बीएल-001687 आया और उसमें लिखा था कि अग्रिम किसी भी कार्यवाही की जानकारी के लिए उक्त रैफरेंस नं. का उपयोग किया जाये, लेकिन इस शिकायत पर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। इसके बाद अभिकर्ता शैलेष मौर्य ने मुनेन्द्र पाल सिंह प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 25 हजार रूपये ले लिए, इसके बाद मुनेन्द पाल सिंह ने प्रोसेसिंग फीस के बाबत जानकारी के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम की हाउसिंग लोन शाखा के प्रभारी अंसारी से बात की तो उन्होंने भी उन्हें गोलमोल जबाव दिया कि कुछ मामलांे मंे प्रोसेसिंग फीस जमा होती है कुछ मामलों में नहीं। उक्त फीस की अभिकर्ता द्वारा कोई भी रसीद नहीं दी गयी। काफी समय व्यतीत हो जाने के बाद जब मुनेन्द्र पाल सिंह का ऋण स्वीकृत नहीं हो सका।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात