एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
बिना डिग्री के चल रहे है अस्पताल।
- 151116167 - MUKESH KUMAR
0
0
13 Jul 2020 17:57 PM
*👉मैगलगंज कस्बे में बरगांव रोड़ पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन बिना डिग्री के चलाते है डॉक्टर*
👉इसी अस्पताल में एक महीना पूर्व एक महिला की हो चुकी है मौत पेट में कुछ खराबी होने के कारण लेने पहुंची थी दवा जिसके पहुँचते ही 12 घंटे में लगभग 10 से 12 बोतलें ग्लूकोज की चढ़ाई हालत बिगड़ने पर उसे रिफर किया गया
*👉घर के परिजन जब उसे शाहजहांपुर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तब तक वह मौत के हवाले हो चुकी थी सूत्रों की माने डॉक्टर बहुत दबंग प्रकार का है पीड़ित को करोना का भय दिखाकर चुप रहने को कहा पीड़ित से कहा अगर आप पुलिस के पास जाओगे तो करोना की शिकायत दिखाकर तुम्हें जेल भिजवा देगे*
👉अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाही करता है हॉस्पिटल पर आखिरकार क्यों मेहरबान है इन पर सीएमओ साहब
*👉या फिर ऐसे ही गरीब मजदूरों की जिंदगियों से खेलते रहेंगे झोलाछाप डॉक्टर*