एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सुंदरबनी Siot grid station में आज सामाजिक कार्यकर्
- 151105294 - SITOO SINGH
0
0
03 Jul 2020 23:16 PM
सुंदरबनी Siot grid station में आज सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह मन्हास की अगुवाई में शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया गया! जिसमें माताएं बहने नौजवान व बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस प्रदर्शन में समाजिक दूरी व मास्क का विशेष ध्यान रखा गया !इस प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने अपने विचार प्रशासन तक पहुंचाने के लिए अनुरोध भी किया ! इस मौके पर सियोट तहसील के तहसीलदार भी उपस्थित थे जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ग्रिड स्टेशन को चालू किया जाएगा! उनके आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने अपना धरना समाप्त किया।