एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
कानपुर मे अपराधियों से मुदभेड करते हुये शहीद अनूप सिंह के घर पर मातम का माहौल है, लोगों का आना जाना लगा है। घर के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है
- 151019049 - VISHAL RAWAT
0
0
03 Jul 2020 20:59 PM
विशाल रावत फास्ट न्यूज इंडिया ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़ ,,प्रतापगढ़ के मानधाता एरिया अन्तर्गत बेलखरी गांव के रहने वाले अनूप सिंह के गांव मे मातम का माहौल है, हर कोई गमगीन है । किसी ने अपना भाई खोया है तो किसी ने अपना बेटा तो कहीं किसी ने अपना बेटा। हर किसी के आंखो मे आंसू है, हर कोई नम आंखो से याद कर रहा है। शहीद अनूप सिंह कानपुर के कंधना चौकी मे तैनात थे, अपराधियों से लडते हुये शहीद हो गये। शहीद अनूप अपने तीन भाईयों मे मझला भाई था। अनूप के एक बेटा सूर्यांश जो छह साल का है और एक बेटी गौरी बारह साल की है शहीद के बडे भाई ने नम आंखो से बताया कि उन्हें फोन द्वारा सूचना मिली कि अनूप शहीद हो गये है। कल ही उन्होंने चार अपराधियों को पकडा था।