एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
नगर पंचायत अलापुर की गौशाला का किया निरीक्षण
- 151109864 - ADESH SHARMA
0
0
03 Jul 2020 20:58 PM
यूपी के जिला बदायूंअलापुर थानान्तर्गत 117 विधानसभा के विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने किया नगर पंचायत अलापुर की गौशाला का निरीक्षण, वहीं विधायक जी का कहना है के आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि आवारा गोवंश जो लावारिस सड़कों पर घूमा करते थे उनको गौशाला में ले जाकर अच्छे से रखा जाए और उनकी सेवा की जा रही है और उनके चारे की व्यवस्था भी की जा रही है आपको बता दें कहीं| अलापुर के भाजपा के जिला महामंत्री शारदा कांत उर्फ शीकू भैया ने कहा के अलापुर में बहुत तेजी के साथ विकास हो रहा है वही वह बहुत जल्द बाल्मीकि समाज के बरात घर का निर्माण भी कराएंगे और यह भी कहा के समय-समय पर जो भी कार्य होगा, बहुत तेजी के साथ होता रहेगा, किसी भी तरीके की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। देखे अलापुर से आदेश शर्मा की रिपोर्ट 109864