एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
पीडब्ल्यूडी कार्यालय में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
- 151109971 - SHRAVAN KUMAR UPADHYAY
0
0
01 Jul 2020 10:08 AM
यूपी के गोंडा जिला के प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ इंं०शशि भूषण मुख्य देवीपाटन मंडल के सेवा निवृत्त होने के अवसर पर उनके कार्यालय में 4:00 बजे दिन से 5:00 बजे तक मंडल जनपद के विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, भगवान बुद्ध के प्रतीक चिन्ह शाल देकर उनके कार्य व्यवहार की सराहना की शेष जीवन सुखमय स्वतंत्र नागरिकों की तरह बिताने की कामना की, महामंत्री दूधनाथ शुक्ला आदि ने प्रतीक माल्यार्पण किया, राधे श्याम यादव, अशोक चौधरी, पुनीत सिंह, नूरुद्दीन, पी एल, आदि ने प्रतीक चिन्ह एवं माल्यार्पण किया,सभी ने बारी-बारी से माल्यार्पण किया इंजीनियर राजीव कुमार, अधीक्षक अभियंता इ०एस०के० सिन्हा, अधीक्षक अभियंता चक्रेश आदि ने उनके कार्य के प्रशंसा कर उनको सम्मानित किया, कार्यक्रम के समापन को संबोधित करते हुए अपने अनुभव तनाव मुक्त सेवा का आधार बताते हुए भविष्य में आजाद नागरिक रहते हुए समाज हित में शेष जीवन समर्पित करने का संकल्प किया | देखें गोंडा से श्रवण कुमार उपाध्याय की रिपोर्ट 109971