एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
जिले में तीन और मंडल में 25 संक्रमित निकले।
- 151111044 - NITIN KUMAR
0
0
01 Jul 2020 07:59 AM
यूपी के बदायूं जिले में 3 मरीज निकले हैं मंडल समेत 25 संक्रमित मरीज मिले, बदायूं में तीनों ही संक्रमित उझानी ब्लॉक से हैं। इसमें एक शतक की रिपोर्ट अब संक्रमित आई है सीएमओ ने बताया कि लैब से तीन के संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। जिसमें शेखुपुर के मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक बीते दिन अलीगढ़ में मौत हो चुकी है । और जिला अस्पताल में टूनेट से संक्रमित आया था