एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
एसडीएम न्यायालय का किया कार्य बहिष्कार
- 151045302 - VIJAYA KUMAR
0
0
30 Jun 2020 23:59 PM
fast news India संवाददाता, घोसी (मऊ) : स्थानीय बार एसोसिएशन ने एक अधिवक्ता संग दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मंगलवार को हुई बैठक में उपजिलाधिकारी न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय लिया है। दरअसल सोमवार को बारिश का हवाला देते हुए बार ने एसडीएम आशुतोष राय के समक्ष न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उधर शाम को एक अधिवक्ता शांति भंग की आशंका में चालान किए गए व्यक्ति की पैरवी हेतु पहुंचे। एसडीएम श्री राय ने कथित तौर पर अधिवक्ता संग दुर्व्यवहार किया। कुछ देर बाद अधिवक्ता ने खेद प्रकट किया। बावजूद इसके मामले का पटाक्षेप न हो सका। मंगलवार को आक्रोशित सदस्यों ने तहसील परिसर में एसडीएम के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए चक्रमण किया। उधर बार के सामान्य सदन ने एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बार ने इस प्रकरण की सूचना बोर्ड आफ रेवन्यू एवं राज्य लोक सेवा आयोग को प्रेषित किए जाने का निर्णय लिया है। उधर एसडीएम श्री राय ने अधिवक्ता संघ द्वारा सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने के बावजूद अधिवक्ता द्वारा पैरवी एवं सोमवार की शाम को ही मामले का पटाक्षेप होने का तर्क दिया है।