EPaper SignIn

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा
  • 151114845 - DEVANAND SINGH 0



यूपी के बाँदा जिला में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा, ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री से मांग की है कि डीजल और पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को तत्काल वापस लिया जाए, क्योंकि इसकी सीधी मार किसान ट्रांसपोर्ट और व्यापारियों पर पड़ रही है, जिसके कारण जहां किसान अपने खेतों की जुताई और बुवाई नहीं कर पा रहा, वही डीजल के दाम बढ़ जाने के कारण आम ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो गया है जिसके कारण आम जनता की जरूरतों का सामान महंगा हो रहा है, जिस कारण लोगों को बेतहाशा महंगाई का सामना करना पड़ रहा है, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट इम्तियाज खान ने कहा कि यह सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है इसको ना तो आमजन की किसी समस्या से कोई मतलब है और ना ही किसान की परेशानी से कोई सरोकार डीजल और पेट्रोल के बढ़े हुए दाम अगर सरकार द्वारा वापस नहीं लिए गए तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन छेड़ेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी | देखें कोतवाली से देवानंद सिंह की रिपोर्ट 114845

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात