EPaper SignIn

ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्ण होने पर जताई खुशी
  • 151046122 - SANDEEP GUPTA 0



फास्ट न्यूज़ इंडिया संवाददाता गाजीपुर जमानियां क्षेत्र के बडेसर गॉव स्थित दैत्रा बीर मंदिर के पास गंगा किनारे बने घाट का मंगलवार को पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने निरीक्षण किया। ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में स्वीकृत कराये गये करीब पॉच करोड़ के गंगा घाट का कार्य पूर्ण हो जाने पर संतोष ब्यक्त किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिह ने कहा कि पक्का घाट बन जाने से आम जन मानस को सुविधा मिलेगी। जनता यदि हमारे कलम में ताकत दी तो घाट पर नाग नथैया का कार्यक्रम करवाऊगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस दृश्य का लाभ ले सके। वही उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र धार्मिक व पौराणिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसकी महत्‍ता इस बात से ही समझी जा सकती है कि इसी ग्राम सभा में चक्‍का बांध गांव स्‍थित है । ऐसी मान्‍यता है कि भगवान शिव के जटा से माँ गंगा को अपने कमंडल में लेकर चलते वक्‍त भगीरथ के रथ का पहिया चक्काबॉध में धस गया था। जिसके बाद इस स्‍थान का नाम चक्‍का बांध पडा था। इस स्थान पर गंगा नदी बहुत अधिक गहरी है और इसी स्‍थान से उत्‍तर की ओर गंगा घुमी है। जिस कारण से तट पर कटान अधिक होता है। दैत्रावीर मंदिर इसी उत्‍तर वाहिनी गंगा के तट पर स्‍थित है। यहाँ कच्चा घाट होने से स्नानार्थियों को गंगा स्नान करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था और बार बार लोग इसे पक्का घाट बनवाने का मॉग कर रहे थे। अब घाट का निर्माण हो जाने के बाद लोगों की असुविधा तो दूर हो चुका है और गंगा किनारे हो रहे कटान से भी राहत मिली है। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों का भी आभार जताया। इसके बाद पूर्व मंत्री ने चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल पहुँचे तथा पूरी क्षमता से कैनाल को चलने की बात कही। इस मौके पर डॉ सानंद सिंह‚ विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव‚ नगर अध्यक्ष सद्दाम खां‚ पूर्व ब्लाक प्रमुख दया शंकर यादव‚ श्याम नरायणन सिंह‚ बबलू दूबे‚ दीपू यादव‚ सिन्टू सिह‚ गोल्डी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात