EPaper SignIn

कोपागंज की सड़क झील में तब्दील
  • 151045302 - VIJAYA KUMAR 0



फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : विकास खंड कोपागंज क्षेत्र के अंतर्गत गांव नौसेमर शिव मंदिर से पूराघाट तक बारिश की वजह दो किलोमीटर ग्रामीण सड़क झील में तब्दील हो गई है। कई जगह गिट्टी एवं मिट्टी सहित उखड़ कर गड्ढे हो जाने से आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को कई बार इसके लिए पत्रक दिया लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला। सबसे खतरनाक सड़क तो जहानियापुर गांव के पास दुबौली सठिया पुलिया के पास की है। यह सड़क टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस संबंध में गांववासी भोला दुबे, प्रदीप यादव, उषा दुबे, भुवाल यादव, मनीष राजभर, राधेश्याम राजभर, रामप्यारे भारती आदि का कहना है कि मात्र पांच माह पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसके मरम्मत का कार्य किया गया, लेकिन कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया गया। इसकी वजह से जगह-जगह सड़क उखड़ गई। बारिश होने के बाद तो जगह-जगह गड्ढे बन गए। गड्ढे में पानी भरे रहने की वजह से दो पहिया व चार पहिया वाहन सवार पैदल जाने वालों के लिए मुश्किल खड़ा कर दिए हैं। आए दिन इसे लेकर झंझट होता रहता है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी कोरोना में ड्यूटी का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात