एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
सीडीपीओ से बच्चो में होने वाले कुपोषण रोग की डीएम
- 151046122 - SANDEEP GUPTA
0
0
30 Jun 2020 23:27 PM
फास्ट न्यूज़ इंडिया संवाददाता गाजीपुर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता मे जनपद स्तरीय जिला पोषण व कन्वजेन्स समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त सी डी पी ओ से बच्चो मे होने कुपोषण रोग किन का जानकारी ली तथा कुपोषण किन-किन करणो से हो रहा है के बारे बारी-बारी जानकारी ली जिस पर कुछ सी डी पी ओ द्वारा संतोषजनक उत्तर नही देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि एक सप्ताह ने प्रत्येक सी डी पी ओ द्वारा दो गॉव का विजिट करते हुए बराबर सुपरविजन करते रहेगे। समस्त सी सी डी पो ओ एंव एम ओ वाई सी आगनवाडी केन्द्रो पर जो-जो एक्टिविटी अपेक्षित है वह किया जाना चाहिए इसमे किसी प्रकार की लापरवाही करने वाले पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिया कि गॉवो में गर्भवती महिलाओ के चिन्हाकन, पोषाहार वितरण, आगनवाड़ी केन्द्रो में बच्चो की उपस्थित मे किसी प्रकार की लापरवाही न हो और ऐसे पात्र गरीब परिवारो को चिन्हित करते हुए उन्हे आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाय। उन्होने कुपोषित एव अतिकुपोषित बच्चो को चिन्हित करते हुए उन्हे एन आर सी में भर्ती कर उन्हे चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को बराबर फिल्ड निरीक्षण कर प्रतिदिन मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी जी सी मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त सी डी पी ओ, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे