EPaper LogIn
एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।

हल्का विधायक स. कुलबीर सिंह ज़ीरा की ओर से ओपन जिम ओर गलियों के विकास कार्य का किया उद्घाटन
  • 151045777 - TILAK SINGH 0 0
    29 Jun 2020 18:46 PM



मल्ला वाला -29 जून 2020 -(तिलक सिंह राय )-आज हल्का विधायक स.कुलबीर सिंह ज़ीरा की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब के निर्देश अनुसार गाँवो कस्बों के विकास कार्य को लेकर मल्ला वाला में नगर पंचायत को कस्बे के अल्ग अल्ग विकास कार्य को लेकर 45 लाख 60 हज़ार रुपये के विकास कार्य का उद्घाटन किया गया ।इस मे युवाओ की सेहत सम्भाल के लिए कमेटी घर में ओपन जिम का ओर वार्ड नम्बर 4-11 ओर 12 में गलियों अव पानी के विकास के लिए नालियों के कार्य का उदघाटन किया गया ।इस समय पत्रकारों से बात करते हुए विधायक ने बताया कि कस्बे के विकास के लिए अगले हफ्ते में तकरीबन 1 करोड़ 25 लाख रुपये के नय प्रोजेक्ट ओर शुरू कर दिये जाएगें ।ओर कस्बा मल्ला वाला में किसी प्रकार के विकास के लिए किसी प्रकार की फंड की दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी ।इस मौके पर नगर पंचायत प्रधान मीनाक्षी शर्मा ,लखविंदर सिंह जोड़ा ,सतपाल चावला ,बबल शर्मा ,अजय कुमार सेठी ,ब्लाक प्रमुख रोशन लाल बिट्टा ,डॉ मनजीत सिंह ,अश्विनी कुमार सेठी ,तरसेम सिंह खोखर ,रामेश अटवाल अव कांग्रेसी कार्यकर्ता ओर वर्कर हाज़र थे ।


Subscriber

187948

No. of Visitors

FastMail