एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
एक दर्जन सीमेंटेड ब्रेंच लगा देख डीपीआरओ नाराज
- 151108554 - SUNIL KUMAR SHARMA
0
0
19 Jun 2020 07:41 AM
नगरा (बलिया) : डिहवां गांव में बुधवार की शाम विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे डीपीआरओ शशिकांत पांडेय एक निर्माणाधीन मंदिर पर एक दर्जन सीमेंटेड ब्रेंच लगा देखकर नाराज हो गए। उन्होंने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए संबंधितों को जम कर डांट पिलाई। गांव में 24 लाख रुपये की लागत से बन रहे अंत्येष्टि स्थल को देखा। सचिव को निर्देशित किया कि इसके निर्माण में मानक व गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। सामुदायिक शौचालय के अधूरे निर्माण पर नाराजगी जताते हुए इसे शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिए। डीपीआरओ के निरीक्षण के समय अफरा-तफरी का माहौल रहा। डीपीआरओ ने इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निíमत शौचालयों की स्थिति की भी समीक्षा की। सचिव मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि गांव में 630 लाभाíथयों के शौचालय बने हैं। इन सभी को शत प्रतिशत धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। इस मौके पर एडीओ पंचायत ब्रम्हदेव पाल, सचिव मनोज कुमार सिंह, ग्राम प्रधान इंदू देवी, ओमप्रकाश गुप्त, गोपाल गुप्त, रोजगार सेवक संतोष आदि मौजूद थे।