एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
तेज गति से आ रही एक कार असुंतलित
- 151109535 - KULDEEP KUMAR
0
0
23 May 2020 00:43 AM
भोंगाव।तेज गति से आ रही एक कार असुंतलित होकर एक मिस्त्री को रौंदते हुए अपने दरवाजे पर खड़े एक युबक को भी अपनी चपेट में ले लिया।कार सवार एक पुलिस कर्मी व मिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।दो घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया है।
शुक्रवार को देर सायं 7 बजे कस्वे की ओर से मैनपुरी की ओर जा रही एक अर्टिका कार भोंगाव तहसील के निकट असुंतलित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद विधुत पोल से टकराती हुई पास ही एक मोटरसाइकिल सही कर रहे मिस्त्री चाँद मुहम्मद पुत्र अकील निवासी मुहल्ला मुहम्मद सईद को रौंदते हुए निकट ही नरेश के चवूतरे से जा टकराई अधिक गति होने के कारण कार पलट गई जिससे उसमे सवार सिपाही संजय जो मैनपूरी फायर ब्रिगेड में तैनात है कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई।दुर्घटना में अपने चवूतरे पर खड़ा नरेश का 23 वर्षीय पुत्र अतुल व कार चालक राम गोपाल गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पहुप सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को उपचार हेतु जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया है।