एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
स्लग-फिल्मी स्टाइल रची अपहरण की साजिश,हुआ खुलासा
- 151070282 - VIVEK DWIVEDI
0
0
13 Feb 2020 14:36 PM
स्लग-फिल्मी स्टाइल रची अपहरण की साजिश,हुआ खुलासा
रिपोर्ट- विवेक द्विवेदी
स्थान - जालौन,यूपी
एंकर
जालौन के माधौगढ़ पुलिस द्वारा फर्जी अपहरण की घटना मे वांछित अभियुक्तगण को पुलिस ने आज हिरासत मे ले लिया है। कुछ दिनों पहले ही 06/02/2020 को ग्राम गोहनी थाना माधौगढ़ के अन्तर्गत सुशीला पत्नी कैलाश नारायण तहरीर के आधार पर मु० अ० सं० 10/20 धारा 363/366 भादवि बनाम अज्ञात जिसमें मां के अपहरण के सम्बन्ध मे पंजीकृत कराया गया था।
मामले का खुलासा करते हुए डॉ सतीश कुमार ने बताया कि पूछ ताछ के दौरान अभियुक्ता सुशीला ने बताया कि अपने परिवार के साथ पूना मे रहती थी। जहां पर सजातीय बन्टी पुत्र बुद्ध वाल्मीकि के साथ मेरे नजदीकी सम्बन्ध हो गये इसी के चलते हमने बन्टी के साथ भागने का फैसला किया बन्टी ने पुलिस व जनता को गुमराह करने के लिये कुत्ते का 1 पिल्ला काटकर उसका खून चारपाई पर फैला दिया और चूड़ियाँ को तोड़कर वहाँ फैला दिया और मोबाइल व चप्पलें मौके पर ही छोड़ दी जिससे ऐसा प्रतीत हो कि मेरी हत्या कर शव कही फेंक दिया गया हो। जिसमें माधौगढ़ पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा महत्त्वपूर्ण जमीनी साक्ष्य एकत्र कर मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर 3 अभियुक्तगण सुशीला पत्नी कैलाश नारायण, बन्टी पुत्र बुद्ध निवासी अतरेटी थाना रेंढर, सुशील पुत्र तुल्ली निवासी बड़ी खरी थाना लहार को कस्बा माधौगढ़ सिहारी स्टैंड के पास प्रतिक्षालय से कोतवाली माधौगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बाईट-डॉ सतीश कुमार(एसपी जालौन)
बाईट- अपहृत महिला