एक बार क्लिक कर पोर्टल को Subscribe करें खबर पढ़े या अपलोड करें हर खबर पर इनकम पाये।
राजू सवारियां पार्टी ने किया वनवेहटा के देवी स्थान पर किया गुडगान
- 151075042 - BHANU PRATAP SINGH
0
0
27 Jan 2020 12:37 PM
बदायूं ।विल्सी तहसील क्षेत्र के वनवेहटा मे ग्राम देवी के स्थान पर हवन पूजा के बाद विशाल भंडारा हुआ उसके बाद रविवार की देर रात्रि देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसमें लोकगीत कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी एवं नृत्य पेश किया गया। कलाकारों ने अपने कला से पूरी रात समां बांधे रखें।
कार्यक्रम की शुरुआत समस्त ग्रामवासियों के द्वारा सभी कलाकारों को माता की चुनरी एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। वजीरगंज के लोकगीत कलाकार राजू व शालू ने “मैया की चुनरी” गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों द्वारा हनुमान झांकी एवं शिव तांडव की प्रस्तुति देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा ली। सुदामा झांकी ने हँसी का माहौल बना दिया इस दौरान डीके राजा राधा शर्मा आदि कलाकारो ने अपनी प्रस्तुती पेश की सुबह चना हलवा का प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे