मैड्रिड स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत नई दिल्ली छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार नई दिल्ली कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर नई दिल्ली 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात नई दिल्‍ली 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव नई दिल्ली आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट नई दिल्ली Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV नई दिल्ली राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा मुंबई इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा
EPaper SignIn
मैड्रिड - स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत     नई दिल्ली - छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार     नई दिल्ली - कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर     नई दिल्ली - 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात     नई दिल्‍ली - 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव     नई दिल्ली - आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट     नई दिल्ली - Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV     नई दिल्ली - राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा     मुंबई - इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा    

मण्डलायुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक की
  • 151008265 - KUMARI MANOJ SINGH 0



मण्डलायुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ जिले में कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देंश स्मार्ट सिटी के तहत कराये जाने वाले कार्यों का टेण्डर 31 अक्टूबर तक पूरा करायें- मण्डलायुक्त, प्रयागराज पीडीए उपाध्यक्ष शहर के टैªफिक प्लान का रोड मैप तैयार कर अवगत कराये-मण्डलायुक्त बरसात की वजह से शहर की उखड़ी सड़कों पर कड़ी नाराजगी, शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश 09 अक्टूबर, 2019 प्रयागराज। मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं केे साथ अपने कैम्प कार्यालय में बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त नेे प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम, गंगा प्रदूषण, जल निगम व लोेक निर्माण विभाग समन्वय बनाकर शहर का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, जिसमें रोड़, सीवर, नाले, चैराहे इत्यादि की खामियों को चिन्हित कर उसकी सूची तैयार कर उसको जल्द से जल्द दुरूस्त करने का काम करेंगे। मण्डलायुक्त ने पीडीए उपाध्यक्ष को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द व्यापार मण्डल के लोगो के साथ वार्ता करके शहर का टैªफिक प्लान तैयार करें। कहां पर वनवे होना है, कहां पर पार्किग का निर्माण करना है इसका रोड मैप तैयार कर अवगत कराये और यथाशीघ्र इस कार्य को पूर्ण करें, जिससे लोगो को टैªफिक परेशानियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर बार-बार जलभराव या लीकेज की समस्या आ रही है, उन्हें चिन्हित कर उसका निस्तारण करें। बरसात के बाद शहर में जहां कहीं भी रोड़ उखड़ गयी है उसकी मरम्मत युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने प्रयागराज प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत कराये जाने वालें कार्यों की टेण्डर प्रक्रिया को 31 अक्टूबर तक पूरा किया जाय। उन्होंने थर्ड पार्टी द्वारा कराये गये निरीक्षण में जो खामिया पायी गयी है, उसका निदान पीडीए व नगर निगम द्वारा जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया। जिन विभागों द्वारा शहर के किसी रोड़ पर खुदाई की जा रही है, उन्हीं के द्वारा सड़क की मरम्मत करवायी जायेगी। मरम्मत का कार्य परमानेंट तरीके से कराया जाय, जिससे सड़क दोबारा न धंसने पाये। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि विभागों अथवा अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा खोदी गयी सड़को पर नजर रखे और तत्काल उनकी मरम्मत कराये। इसी के साथ खुदाई से निकले मलबे को सड़कों के किनारे कदापि ना लगाया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी सड़क के किनारे मलबा नहीं होना चाहिए। सभी सड़कों की मरम्मत व सफाई सुनिश्चित की जाय। उन्होंने पीडीए को निर्देशित किया कि शहर में जनसामान्य के लिए जो फुटपाथ बनाये गये है बरसात की वजह से जहां कहीं भी उखड़ गये है, उनको तत्काल ठीक कराया जाय और किसी भी दशा में फुटपाथों पर अतिक्रमण न होने पाये। जहां कहीं भी फुटपाथ पर अतिक्रमण हो उसे तत्काल हटाया जाय। स्थानों को चिन्हित कर वेंडिंग जोन बनाया जाय। मण्डलायुक्त ने सभी चैराहों को स्वच्छ रखने के निर्देश देते हुए कहा कि चैराहों पर बरसात की वजह से जहां कहीं भी घास उग आयी है, उन्हें तत्काल काटकर साफ-सुथरा बनाया जाय और अच्छे पेड़-पौधे लगाये जाय। शहर में जहां कहीं भी गमले रखे गये है, उसका रख-रखाव पर विशेष ध्यान देते हुए फूल आदि के पौधों उनमें लगाये जाय। इसकी निगरानी एडीएम सिटी को करने के निर्देश दिए। शहर में रोड के किनारे-किनारे जहां कहीं भी रेलिंग टूट गयी है, जहां लोग गाड़ी भी पार्क कर ले रहे है, उन रेलिंगों में वेल्डिंग कराकर उसको बंद करा दिया जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर की सड़कों पर गड्ढंे, खराब पड़ी लाईटे आदि की मरम्मत जल्दी से जल्दी कराया जाए तथा चैराहों व रोड के डिवाइडर में लगाए गए गमलों में अच्छे पौधें लगाए। माघ मेले के पूर्व शहर को वैसा ही बनाया जाय जैसे कुम्भ के समय था। उन्होंने डेªनेज सिस्टम को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक करने के लिए कहा। बैठक में जिलाधिकारी, प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष-टी0के0 शिबू नगर आयुक्त- डाॅ0 उज्जवल कुमार, ए0डी0एम सिटी-अशोक कुमार कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। ----------------------------- उद्यम समागम सह दो दिवसीय ओ.डी.ओ.पी. प्रदर्शनी का आयोजन 10 एवं 11 अक्टूबर को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एन.सी.जेड.सी.सी.) परिसर में प्रदर्शनी में मुख्यतः ओ.डी.ओ.पी. प्रोडक्ट (मूंज क्राफ्ट) एवं अन्य विशिष्ट उत्पादों के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये जाएगें जिला उद्योग एवं उद्यम एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र प्रयागराज एवं सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विकास संस्थान नैनी, प्रयागराज के तत्वाधान में जनपद के भावी उद्यमियों में उद्यमशीलता की भावना को जागृति कर औद्योगिक क्रियाकलाप के माध्यम से रोजगार सृजन कराने के उद्देश्य से दिनांक 10 व 11 अक्टूबर, 2019 को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एन.सी.जेड.सी.सी.), प्रयागराज के परिसर में उद्यम समागम सह दो दिवसीय ओ.डी.ओ.पी. प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में मुख्यतः ओ.डी.ओ.पी. प्रोडक्ट (मूंज क्राफ्ट) एवं अन्य विशिष्ट उत्पादों के साथ-साथ खादी विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यान विभाग, नगर विकास विभाग, मत्स्य विभाग, हथकरघा, बैंक, खाद्य प्रसंस्करण इत्यादि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये जाएगें। कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु तकनीकी सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 10.10.2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मा0 मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 शासन के कर कमलों से किया जाएगा। कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य व्यक्तियो, उद्यमियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। सम्पर्क सूत्र-9454551851 है। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र प्रयागराज अजय कुमार चैरसिया ने दी है। संवाददाता -मनोज सिंह ब्यूरों इंचार्ज प्रयागराज

Subscriber

173808

No. of Visitors

FastMail

मैड्रिड - स्पेन में समुद्र किनारे ऊंची लहरों और तेज हवाओं का कहर, तट पर खड़े चार लोगों की मौत     नई दिल्ली - छिछोरे के एसिड हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, फिल्म में निभाया था Sushant Singh Rajput के जिगरी यार का किरदार     नई दिल्ली - कोई कह रहा साजिश तो कोई उठा रहा यूपी सरकार पर सवाल, मुख्तार अंसारी की मौत पर     नई दिल्ली - 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनने के लिए 9-10 फीसदी की दर से विकास की जरूरत,अमिताभ कांत ने कही बड़ी बात     नई दिल्‍ली - 45 रन बनाते ही ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे Virat Kohli, टॉप-5 की लिस्‍ट में हुए जबरदस्‍त बदलाव     नई दिल्ली - आज नहीं होगी शेयर की खरीद-बिक्री, Good Friday के मौके पर बंद है स्टॉक मार्केट     नई दिल्ली - Mahindra Thar 5-Door से 15 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, पहले से बदल जाएगी ये Off-Road SUV     नई दिल्ली - राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगातार दूसरी जीत का भी नहीं मिला फायदा     मुंबई - इंटरनेट की वजह से स्टार्स की लाइफ बनी तमाशा, Raveena Tandon ने बताया- लोगों के मन में नहीं है जिज्ञासा