EPaper SignIn

सूटिंग रेंज में सुविधाये बढ़ाई जाएगी-जिलाधिकारी वाराणसी
  • 151000007 - GYANSHANKAR TRIPATHI 0



*सूटिंग रेंज में सुविधाये बढ़ाई जाएगी इसके लिए आगणन तैयार कराकर प्रस्तुत कराये जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश* जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने रविवार को सूटिंग रेंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रतियोगियों द्वारा प्रशिक्षण लिया जा रहा था। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने कहा कि सूटिंग रेज में मेम्बरशिप का कार्य पूर्ण कराया जाय तथा टाप 25 सूटर्श की सूची बनायी जाय। जिससे प्रतियोगियों को लाइसेंस दिया जा सके तथा सूटिंग रेंज में प्रशिक्षण के लिए शस्त्र का लाइसेंस जारी होने के बाद भी खरीद न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द शस्त्र खरीद लिया जाये ताकि प्रशिक्षणार्थियों को कोई दिक्कत न हो। प्रदेश स्तर पर खेली जा रही विभिन्न प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त सूटर्श के साथ मुलाकात की तथा उन्हे उच्च श्रेणी की सुविधा यहां सूटिंग रेंज में दिलवाने के लिए आश्वस्त किया। निरीक्षण के दौरा शस्त्र रखने की जगह एवं उनके रख-रखाव की स्थिति को देखते हुए निर्देशित किया इसको और व्यवस्थित तरीके से रखा जाय। सूटिंग रेंज में सुविधाओं को बढाने के लिए इसका आगणन तैयार कराकर प्रस्तुत करने तथा वृक्षारोपण कराने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिया।

Subscriber

173829

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - देश के चार हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप, सीआईएसएफ को आया ई-मेल     नई दिल्ली - सुंदर पिचाई ने Google में पूरे किए 20 साल, कहा- बहुत कुछ बदल गया     नई दिल्‍ली - कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान     मंगलुरु - न बिजली, न रोड कनेक्टिविटी... फिर भी हुई 100 फीसद वोटिंग, आठ किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं मतदान केंद्र