EPaper SignIn

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रोपित आनंद कानन नवग्रह वाटिका हुई जलमग्न, पानी में डूब गए पौधे
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जिस आनंद कानन नवग्रह वाटिका का शुभारंभ किया उसमें रविवार को बरसात के कारण पानी भर गया। हरहुआ पंचक्रोसी मार्ग पर पूर्व कन्या माध्यमिक स्कूल के 11 विस्‍वा जमीन पर पीएम मोदी द्वारा आनन्द कानन नवग्रह वाटिका में विधि विधान से पीपल का पेड़ लगाकर देशव्यापी पौधरोपण का शुभारम्भ किया गया था। यहां पर जलनिकासी की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था न होने से रविवार को भारी बरसात होने से पूरा परिसर जलमग्न हो गया। 21 रोपित पौधों में से बड़े 14 पौधे तो दिख रहे हैं वहीं नवग्रह वाटिका में छोटे पौधे दूब, अपमार्गा, खैर, शमी व कुश के पौधे पूरी तरह से डूब गए। जिससे अब जलजमाव की वजह से इनके नष्‍ट होने का भी खतरा उत्‍पन्‍न हाे गया है। वन विभाग ने पूरे परिसर को कटीले तार से घेरकर पाबंद भी कर रखा है। आनंद कानन नवग्रह वाटिका को लेकर जो सपने लोगों ने सोचे थे वह एक ही बरसात में टूट गई। कल तक जहां तरह तरह के इंतजाम किए गए थे आज वाटिका की हालत देखकर मुंह फेर ले रहे हैं। पूर्व ग्राम प्रधान हरहुआ अनिल सिंह के अनुसार जूनियर व प्राइमरी स्कूल के पास की जमीन पहले से नीची थी। इधर उधर खेतों से पानी निकल जाता था या पानी धीरे-धीरे सूख जाता था लेकिन जब से वाराणसी-बाबतपुर व पंचक्रोसी सड़क चौड़ीकरण व फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ तो बरसात के पानी के निकासी के सारे रास्ते बंद हो गए। अब तो बरसात में वाटिका सहित जूनियर व प्राथमिक स्‍कूल डूबा ही रहेगा। जहां एक तरफ आनंद कानन वाटिका के नवग्रह पौधों के सड़ने की संभावना बढ़ गई है वहीं बच्चों की पढ़ाई भी अब बाधित होगी। पानी निकलने के रास्तों पर जगह-जगह कब्जा : स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बरसाती पानी निकलने के रास्तों पर जगह-जगह कब्जा हो गया है। जिसे हटाने से पानी वरुणा नदी में नाला द्वारा निकल जायेगा। रविवार का दिन होने से स्कूल बंद रहा नही तो बच्चों को जलजमाव की दुश्‍वारी से दो -चार होना पड़ता। कितने गिरते फिसलते चोटिल होते तो कितने डर से घर में ही होते। वाटिका में पानी भर जाने से पौधों के बर्बाद होने का दुख स्थानीय दुकानदारों व निवासियों को भी है।

Subscriber

173748

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात