EPaper SignIn

बाबतपुर के पास स्‍कूली बच्‍चों से भरी बस का एक्‍सीडेंट, अाधा दर्जन बच्‍चे घायल
  • 151045802 - SWATI GUPTA 0



शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना में वाराणसी जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बने ओवरब्रिज से उतरते समय रविवार को सुबह सात बजे ट्रक और स्कूल बस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे घायल हो गए, हालांकि बस में कुल 23 बच्‍चे सवार थे। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग तत्काल बच्चों को बाहर निकाले उसके बाद बच्चों को हरहुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। सूचना पर स्कूल प्रबंधन के लोग भी मौके पर पहुंचे और बच्चों को डिस्चार्ज कर लेकर चले गए। जानकारी के अनुसार बाबतपुर स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की बस बच्चों को लेकर बनारस से बाबतपुर की तरफ आ रही थी। उसी समय तरना बाजार में बने ओवर ब्रिज से उतरते समय किसी बच्चे को बैठाने के लिए चालक ने बस में ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से आ रही ट्रक ने बस में टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो स्कूल बस चालक की लापरवाही के चलते यह घटना घटित हुई। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग तत्काल बस से बच्चों को बाहर निकाले और स्कूल प्रबंधन को सूचना देते हुए हरहुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराने के लिए पहुंचे। जहां पल्लवी कुमारी कक्षा 12, मयंक कुमार कक्षा 12, सुशांत कुमार पासवान कक्षा 12, यश कक्षा 12, रिधुआ राय कक्षा 9 सहित अन्य बच्चों और परिचालक प्रमोद उपाध्याय का इलाज कराया गया। चौकी प्रभारी का छीना मोबाईल दुर्घटना होने के बाद हॉस्पिटल में जानकारी लेने पहुंचे चौकी प्रभारी हरहुआ अनुराग मिश्रा थानाध्यक्ष बड़ागांव को फोन कर जानकारी देने लगे तो स्कूल के महिला कर्मचारी ने उनकी मोबाइल छीन ली। इतना ही नहीं धक्का मुक्की भी की गयी फोन बात कर रहे थाना प्रभारी महेश पांडेय भी पूरी बात सुने और तत्काल मयफोर्स मौके पर पहुंचे। फिर एसआइ की मोबाइल छीनने वाली महिला और स्कूल के कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान कुछ देर के लिए अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला बाद में जब गलती का एहसास हुआ तो कर्मचारी ने चौकी प्रभारी का मोबाइल वापस किया। घटनास्थल शिवपुर थानाक्षेत्र में होने के चलते शिवपुर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर जानकारी लिए। इस बारे में शिवपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी ने लिखित शिकायत नहीं किया है यदि करता है तो कार्रवाई होगी। वहीं एसआई से हुए दुर्व्यवहार के मामले थानाध्यक्ष बड़ागांव महेश पांडेय ने बताया की उक्त उप निरीक्षक द्वारा लिखित शिकायत की जाती है तो दुर्व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात