बांदा तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा सासाराम उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका जम्मू गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई जबलपुर पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी, देहरादून तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी रांची फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन गाजीपुर अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव नई दिल्ली BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट
EPaper SignIn
बांदा - तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा     सासाराम - उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका     जम्मू - गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई     जबलपुर - पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी,     देहरादून - तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी     रांची - फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन     गाजीपुर - अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव     नई दिल्ली - BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट    

ग्वालियर में वंदे भारत शुरू होने से 20 % तक बढ़ेंगे पर्यटक, फ्लाइट कनेक्टिविटी का भी मिलेगा लाभ
  • 151172407 - NEERAJ SHIVAHARE 0



ग्वालियर. हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक आगामी 12 मार्च से शुरू होने वाली खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का शहर में भी हॉल्ट मिला है। ग्वालियर से होकर इस ट्रेन के गुजरने से शहर में पर्यटन को खासा बढावा मिलेगा। एक मोटे अनुमान के अनुसार इ सवंदे भारत एक्सप्रेस के कारण शहर में 20% तक पर्यटकों की संख्या बढ जाएगी। चूंकि खजुराहो यूनेस्को की हेरिटेज साइट है जबकि ग्वालियर को सिटी ऑफ म्यूजिक का खिताब मिल चुका है। इसके कारण लोग अब इस ओर घूमने के लिए आकर्षित हो रहे है।

 

ग्वालियर से खजुराहो 5 घंटे में पहुंचेगी

 

यह ट्रेन ग्वालियर से खजुराहो 5 घंटे में पहुंचेगी। हजरत निजामुद्दीन से सुबह 6 बजे 22470 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9.15 बजे आएगी। 5 मिनट का स्टॉपेज पूरा करने के बाद खजुराहो के लिए रवाना होगी। वहां पर ट्रेन दोपहर 2.20 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने पर ग्वालियर रूट पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस हो जाएंगी। अभी ग्वालियर से खजुराहो के लिए दो ट्रेन चलती है। ललितपुर के रास्ते गीता जयंती एसक्प्रेस रात्रि 12.18 बजे आने के बाद सुबह 8 बजे खजुराहो पहुंचती है। दूसरी ट्रेन खजुराहो एक्स्प्रेस है। ये ट्रेन महोबा के रास्ते खजुराहो जाती है। उक्त ट्रेन ग्वालियर से खजुराहो के 6.30 घंटे का वक्त लेती है। इसको संचालन 12 मार्च प्रस्तावित है। ये ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो 8.20 घंटे में पहुंचाएगी। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

टाइम टेबल

ट्रेन नंबर 22470- हजरत निजामुद्दीन से 6 बजे चलेगी। पलवल पर 6.45, आगरा कैंट 7.45, ग्वालियर 9.15, ललितपुर 11.40, टीकमगढ 12.26 दोपहरे 2.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 22469- खजुराहो से दोपहर 2.50 बजे चलेगी। टीकमगढ 16.6, वीजीएली झांसी 18.30, ग्वालियर 19.35 और हजरत निजामुद्दीन 23.10 बजे पहुंचेगी।

टाइमिंग भी बेहतर

इस ट्रेन का ग्वालियर आने का जो समय निर्धारित किया गया है उससे भी पर्यटकों को शहर घूमने का मौका मिल सकेगा। ये ट्रेन सुबह सवा नौ बजे ग्वलियर आएगी जबकि वापसी में ये ट्रेन शाम को 7.35 बजे ग्वालियर आएगी। ऐसे में पर्यटकों को लगभग 11 घंटे का समय ग्वालियर घूमने के लिए मिल सकेगा। ऐसे में दिल्ली या आगरा से जो पर्यटक ग्वालियर आना चाहते है वो आसानी से इस ट्रेन का उपयोग कर सकेंगे।

एयरपोर्ट का मिलेगा ग्वालियर को लाभ

ग्वालियर में फ्लाइट कनेक्टिविटी बेहतर होने के कारण दक्षिण के राज्यों के पर्यटक भी दिल्ली के बजाय अब ग्वालियर एयरपोर्ट पर आकर खजुराहो के लिए रवाना हो सकेंगे। वर्तमान में खजुराहो एयरपोर्ट पर भी फ्लाइटों का संचालन होता है लेकिन ये सीजनल फ्लाइट है। नियमित फ्लाइट न होने के कारण पर्यटकों के पास ट्रेनों से ही खजुराहो पहुंचन का विकल्प बाकी था। दिल्ली से खजुराहो जाने के लिए गीता जयंती एक्सप्रेस में सफर करत है तो वहीं आगरा से उदयपुर इंटरसिटी से खजुराहो जाते है। अब दक्षिण राज्यों के पर्यटक सीधे ग्वालियर एयरपोर्ट उतर सकेंगे। यहां शहर में पर्यटन स्थल घूमने के बाद वे वंदे भारत से खजुराहो जा सकेंगे।

शहर में बढ़ेगा पर्यटन व्यापार

खजुराहो के वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से पर्यटन की दृष्टि से ग्वालियर को बहुत लाभ होगा। दक्षिण राज्यों के पर्यटक अभी मध्य भारत घूमने के लिए फ्लाइट से दिल्ली पहुंचकर वहां से सफर करते हैं। अब वे ग्वालियर आकर इस हाइ स्पीड ट्रेन से खजुराहो जा सकेंगे। ऐसे में वे शहर में भी घूमेंगे। हमारे अनुमान के अनुसार आने वाले सम में शहर में 20 प्रतिशत तक पर्यटक बढ़ेंगे और उनके आने से व्यापार भी बढ़ेगा।


Subscriber

173837

No. of Visitors

FastMail

बांदा - तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा     सासाराम - उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका     जम्मू - गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई     जबलपुर - पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी,     देहरादून - तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी     रांची - फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन     गाजीपुर - अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव     नई दिल्ली - BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट