बांदा तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा सासाराम उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका जम्मू गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई जबलपुर पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी, देहरादून तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी रांची फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन गाजीपुर अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव नई दिल्ली BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट
EPaper SignIn
बांदा - तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा     सासाराम - उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका     जम्मू - गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई     जबलपुर - पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी,     देहरादून - तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी     रांची - फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन     गाजीपुर - अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव     नई दिल्ली - BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट    

आपके लिए नवंबर का महीना कैसा रहेगा, पढ़ें सभी 12 राशियों का मासिक राशिफल
  • 151000001 - PRABHAKAR DWIVEDI 0



नवंबर का महीना शुरू होने वाला है। त्योहारों और ग्रहों के राशि परिवर्तन के नजरिए से नवंबर माह बहुत ही खास रहने वाला है। इस माह दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार नवंबर का महीना कार्तिक महीना होगा। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवंबर माह में शनि कुंभ राशि में रहते हुए मार्गी होंगे। इसके अलावा शुक्र, बुध और सूर्य की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा। नवंबर माह में ग्रहों के राशि परिवर्तन और योग से सभी राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह का प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए जानते है सभी 12 राशि वालों के लिए नवंबर का महीना कैसा रहेगा।

मेष 
मेष राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है। माह की शुरुआत में कामकाज की अधिकता के कारण अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान घर-परिवार की तमाम जरूरतों और सुख-सुविधा के सामान आदि के क्रय करने के लिए आपको जेब से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को माह की शुरुआत में अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। इस दौरान आपके मन में रोजी-रोजगार के बदलाव की बात आ सकती है। हालांकि ऐसा कदम उठाने से पहले आपको खूब सोच-विचार और अपने शुभचिंतकों की सलाह लेनी चाहिए। उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें।

वृषभ 
वृष राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना कभी खुशी कभी गम लिए रहने वाला है। महीने की शुरुआत आपको दूसरों की आलोचना करने और खुद में अभिमान आने से बचाना होगा अन्यथा आपके वर्षों से बने-बनाए संबंध में दरार आ सकती है या फिर अूट सकते हैं। इस दौरान कार्यक्षेत्र में अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय और ऊर्जा खर्च करनी पड़ेगी। रोजी-रोजगार की अत्यधिक व्यस्तता के चलते आपकी निजी लाइफ प्रभावित हो सकती है। उपाय: प्रतिदिन देवी लक्ष्मी की पूजा शुद्ध घी का दीया जलाकर करें तथा लक्ष्मी अष्टकम् का पाठ करें।

 

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना गुडलक लिए हुए है। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि नजरअंदाज कर दिया जाए तो पूरा महीना आपके करियर-कारोबार और जीवन के लिए शुभता और सौभाग्य लिए हुए है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए माह की शुरुआत अत्यंत ही शुभ रहने वाली है। इस दौरान उन्हें कोई शुभ समाचार मिल सकता है। बेरोजगार लोगों की रोजी-रोजगार को लेकर तलाश पूरी होगी तो वहीं पहले से नौकरीपेशा लोगों का कद और पद बढ़ेगा। कामकाजी महिलाओं की तरक्की से उनका न सिर्फ आफिस बल्कि घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की पूजा शुद्ध घी का दीया जलाकर करें तथा श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

कर्क 
कर्क राशि से जुड़े जातकों के लिए नवंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस माह आप आप अपनी वाणी और व्यवहार से अधिक से अधिक सफलता और लाभ प्राप्त कर सकेंगे तो वहीं इसी के चलते आपको खास नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ऐसे में आपको इस सप्ताह इस बात को अच्छी तरह से समझना होगा कि आप कहते क्या हैं और दूसरों तक आपकी बात क्या पहुंचती है, इसे आपको तय करके चलना होगा। माह की शुरुआत आपके लिए शुभ साबित होगी और आपके सोचे हुए काम भी समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस दौरान आपको जोश में आकर होश खोने से बचना होगा, अन्यथा न सिर्फ आपके लाभ का प्रतिशत कम होगा, बल्कि आपके अपने भी आपसे दूरी बनाते हुए नजर आएंगे। उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाएं तथा द्वादश शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

 

सिंह 
सिंह राशि के जातकों को नवंबर महीने की शुरुआत में छोटे से छोटे काम के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको स्वजनों का सहयोग और समर्थन कम ही मिल पाएगा। ऐसे में आपको दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपने बल और बुद्धि का प्रयोग करते ही अपने काम को पूरा करना होगा। करियर और कारोबार से जुड़ी परेशानियां माह की शुरुआत से लेकर मध्य तक बनी रहेंगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको माह के पूर्वार्ध में धन के लेन-देन और निवेश करते समय खूब सावधान रहना होगा। इस दौरान किसी को धन उधार देने से बचें अन्यथा उसकी वापसी थोड़ी मुश्किल हो सकती है। सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह बगैर पढ़े या समझे बिना किसी कागज पर हस्ताक्षर करने से बचना चाहिए। असमंजस में किसी बड़े फैसले को करने की बजाय उसे कुछ समय के लिए टाल देना उचित रहेगा। उपाय: प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को जल दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या 
कन्या राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना बेहद शुभ रहने वाला है। इस माह आपके सोचे हुए सारे काम समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे। आप जिस काम को हाथ में लेंगे उसमें सफलता और लाभ प्राप्त करेंगे। आपको घर और बाहर दोनों जगह अपनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलता हुआ नजर आएगा। नवंबर का महीना कन्या राशि से जुड़े उन जातकों के लिए बहुत ज्यादा लाभप्रद साबित होगा जो विदेश से जुड़े कारोबार करते हैं या फिर वहां पर जाकर अपने करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं। इस माह विदेश यात्रा के योग बनेंगे और आपकी यह यात्रा सुखद एवं मनचाही सफलता दिलाने वाली साबित होगी। कामकाज से जुड़ी उपलब्धियां आपके भीतर ज्यादा आत्मविश्वास पैदा करेंगी। आपके शुभचिंतक आपके सिर से तमाम चिंताओं को दूर करने में खुले दिल से सहयोग करते नजर आएंगे। उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश की पूजा दूर्वा चढ़ाकर करें तथा गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

तुला
कभी कम तो कभी ज्यादा लाभ और सफलता के साथ नवंबर का महीना तुला राशि के लिए मिलाजुला रहने वाला है। महीने की शुरुआत करियर-कारोबार की दृष्टि से शुभ रहने वाली है। इस दौरान आपके काम समय से पूरे होंगे और आपको कारोबार में खासा लाभ मिलेगा। इस दौरान की जाने वाली यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। सत्ता-सरकार से जुड़े कार्य किसी किसी प्रभावी व्यक्ति के सहयोग से पूर्ण होंगे। परिवार में भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। नवंबर माह के पूर्वार्ध में विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है। किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकते हैं। इस दौरान आपका वैवाहिक जीवन भी सुखमय बना रहेगा। आपसी समझ और बेहतर तालमेल के कारण आप अपने निजी जीवन का खूब आनंद लेंगे। उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करें तथा रुद्राष्टकं का पाठ करें।

वृश्चिक 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नवंबर महीने का उत्तरार्ध का कुछ हिस्सा छोड़ दें तो पूरा महीना करियर और कारोबार के लिए शुभता और लाभ लिए रहने वाला है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव की सोच रहे थे आपको इस माह आपको कहीं से अच्छा आफर मिल सकता है। यदि आप बेरोजगार हैं तो किसी मित्र या शुभचिंतक की मदद से अच्छा रोजगार मिल सकता है। माह की शुरुआत में आपको खूबसूरत चीजें आकर्षित करेंगी और आप सक लग्जरी लाइफ जीने की कोशिश करेंगे। इस दौरान किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटका काम पूरा हो सकता है। कुल मिलाकर काम-काज हो या फिर निजी जीवन परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। नौकरीपेशा लोगों की आय के नए स्रोत बनेंगे। बैंक बैलेंस बढ़ेगा। इस दौरान आपकी रुचि धर्म और अध्यात्म में जगेगी। तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे। उपाय: प्रतिदिन शक्ति की साधना तथा दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें।

धनु 
धनु राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना बेहद शानदार रहने वाला है। इस माह आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा और आप अपने काम समय पर बेहतर तरीके से करेंगे। महीने के शुरुआत में ही धनु राशि के जातकों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है तो वहीं बेरोजगार लोगों को मनचाहे रोजी-रोजगार की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में मनचाहा लाभ प्राप्त करेंगे। कारोबार के विस्तार की कामना पूरी होगी। इस दौरान आप व्यवसाय से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं। उपाय: प्रतिदिन किचन में बनी रोटी गाय को खिलाएं और गायत्री मंत्र का जप करें।

मकर 
मकर राशि के जातकों के लिए नवंबर महीने की शुरुआत आपाधापी भरी रहने वाली है। माह की शुरुआत में आपको कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। यात्राएं थकान भरी लेकिन लाभप्रद साबित होंगी। माह की शुरुआत में आपको अपनी सेहत और संबंध पर जरा ज्यादा फोकस करने की जरूरत रहेगी। इस दौरान इन दोनों को लेकर की गई लापरवाही आपकी पीड़ा का बड़ा कारण बन सकती है। माह की शुरुआत में आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए करियर-कारोबार में अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करना होगा। इस दौरान जहां आपको तय समय के भीतर अपने टारगेट को पूरा करने का दबाव रहेगा वहीं आपके विरोधी इस दौरान सक्रिय रहेंगे। हालांकि आप अपने विवेक और बुद्धि के बल पर विरोधियों की चाल को मात देते हुए अपनी साख को बनाए रखेंगे। इस दौरान आप बड़े से बड़े विवाद का हल कूटनीति के जरिए निकालने में कामयाब रहेंगे। उपाय: प्रतिदिन पवनपुत्र हनुमान की पूजा तथा श्री सुंदरकांड का पाठ करें। उपाय: प्रतिदिन पवनपुत्र हनुमान की पूजा तथा श्री सुंदरकांड का पाठ करें।

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए नवंबर महीने की शुरुआत थोड़ी मुश्किलों भरा रह सकता है। इस दौरान घर-परिवार के झगड़ों के साथ आपको कार्यक्षेत्र से जुड़ी तमाम तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा व्यक्ति को नवंबर महीने के पहले हफ्ते में लोगों की बातों पर उत्तेजित होने की बजाय इग्नोर करना बेहतर रहेगा। इस दौरान आपके विरोधी आपको आपके लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान आपको लगेगा कि परिश्रम के मुकाबले आपको कम फल की प्राप्ति हो रही है। ऐसे में आप बिल्कुल निराश न हों क्योंकि ऐसी स्थिति ज्यादा दिन नहीं रहेगी और आपको अपने माह के दूसरे सप्ताह से मनोकूल परिणाम की प्राप्ति होती नजर आएगी। यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको माह के दूसरे सप्ताह में कोई बड़ी सफलता या लाभ की प्राप्ति हो सकती है। उपाय: प्रतिदिन देवों के देव महादेव की पूजा और उनकी चालीसा का पाठ करें। साथ ही साथ पक्षियों को दाना डालें।

मीन 
मीन राशि के जातकों के नवंबर महीने का पूर्वाध मुश्किलों से भरा हुआ तो वहीं उत्तरार्ध तमाम तरह की परेशानियों से उबारने वाला साबित होगा। माह की शुरुआत में मीन राशि के जातकों को बेवजह की चिंताएं घेरे रहेंगी। इस दौरान आपको घर और बाहर दोनों जगह स्वजनों का सहयोग नहीं मिल पाएगा तो वहीं आपके विरोधी आपको हानि पहुंचाने और आपको आपके लक्ष्य से भटकाने की की कोशिश करेंगे। इस दौरान आपको लोगों की बातों पर रिएक्ट करने की बजाय बहुत कूल रहने की जरूरत रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको कोई अप्रिय समाचार भी मिल सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय चुनौती भरा रहने वाला है। उन्हें अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है।उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की की पूजा तथा नारायण कवच का पाठ करें।


Subscriber

173837

No. of Visitors

FastMail

बांदा - तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा     सासाराम - उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका     जम्मू - गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई     जबलपुर - पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी,     देहरादून - तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी     रांची - फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन     गाजीपुर - अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव     नई दिल्ली - BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट