बांदा तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा सासाराम उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका जम्मू गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई जबलपुर पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी, देहरादून तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी रांची फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन गाजीपुर अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव नई दिल्ली BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट
EPaper SignIn
बांदा - तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा     सासाराम - उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका     जम्मू - गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई     जबलपुर - पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी,     देहरादून - तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी     रांची - फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन     गाजीपुर - अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव     नई दिल्ली - BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट    

सासू जी तूने मेरी कदर ना जानी
  • 151168597 - RAJESH SHIVHARE 0



राखी नई नवेली दुल्हन बनकर अपनी ससुराल गई। उसने भी सब लड़कियों की तरह है कुछ सपने संजोए थे। लेकिन उसके सपनों में पानी फिरता नजर आ रहा था जब ससुराल में कदम रखते ही, उसकी सासू मां उसकी सोच पर खरी नहीं उतर रहीं थी। वह कितना ही मन लगाकर कोई भी काम करती, खाना पकाती या कोई भी काम करती, उसकी सासू मां राखी के हर काम में नुक्स (कमीवेशी) निकाल ही देती थी। फिर राखी मन ही मन कहती,,, "सासू जी तूने मेरी कदर न जानी। सर पे धर गागर भरवाए पानी। ऐसा भी नहीं था कि राखी की सास उसे डांटती या मरती रही हों लेकिन राखी के सामने उसकी तारीफ नहीं करती थी, इसलिए राखी सोचती थी कि उसकी सास उसकी कदर नहीं कर रही हैं। कभी-कभी पूर्वाग्रह भी मत व्यक्ति के विचारों को खोखला कर देता है यही कुछ राखी के साथ भी हो रहा था। वह सोचती थी जैसे उसकी सहेलियां अपनी सासों की तारीफ करती हैं कि मेरी सास ने मुझे ऐसा बोला मेरे सास ने मेरे साथ ऐसा किया यह सब उसके साथ भी हो। 

वह सोचती थी मेरी सास तारीफ के दो बोल भी नहीं बोलती। राखी अपने पति सुरेश से भी अपने सास की शिकायत करती थी लेकिन सुरेश सुनकर भी अनसुना कर देता था। क्योंकि वह भी तो अपने माँ को अच्छी तरह से जानता था। वह यह भी जानता था कि राखी का आरोप निराधार है। जैसा वह कह रही है उसकी मां वैसी बिल्कुल भी नहीं है। वह राखी को यही समझाता रहता था कि "तुम अधिक ध्यान मत दिया करो। अपना काम करो और फुर्सत होकर अपने कमरे में जाकर आराम करो। और तुम्हारी पढ़ाई लिखाई या फिर जो तुम्हारा शौक अधूरे रह गए हो उनको पूरा करो। बेवजह मन में फितूर बातों को पालकर अपना समय बर्बाद मत करो।" पर राखी भी तो राखी थी उसका मन भी सास के इर्द-गिर्द ही घूमता रहता था। वह कहते हैं ना दिमाग को जिन बातों से जितना ही हटाओ वे उतना ही उसके करीब जाते हैं। बस राखी के साथ भी यही कुछ हो रहा था। एक दिन सारे काम करने के बाद राखी अपने कमरे में चली गई उस दिन राखी की दूर के रिश्ते की मौसी सास, अर्थात राखी के सास की दूर के रिश्ते की बहन घर पर आई।

राखी ने उनका स्वागत सत्कार किया किया और अपने कामों में लग गई। लेकिन उसके कान अपनी सास की बातों पर ही लगे थे। तब उसने सुना, उसकी मौसी सास ने कहा,,, "राधिका तेरी बहू तो बहुत अच्छी है!" तो उसकी सास ने जवाब में कहा,,, "हां कमला मेरी बहू वाकई में बहुत अच्छी है लेकिन मैं उसकी तारीफ उसके सामने नहीं करती क्योंकि कहते हैं ना अपने बच्चों की तारीफ उनके सामने नहीं करनी चाहिए अन्यथा बिगड़ जाते हैं। ये मेरे पिता जी कहा करते थे। मैं यह भी जानती हूँ कि मेरी बहू राखी मेरी इस आदत को पसंद नहीं करती है लेकिन क्या करूं मैंने भी जो धारणा बना ली है तो उससे बाहर नहीं आ पा रही हूँ। फिर जैसे ही राखी की मौसी सास घर से गई, वैसे ही राखी ने अपनी सास से आकर कहा मांजी मुझे माफ कर दीजिए मैने आपके बारे में बहुत गलत अनुमान लगाया था। राखी की सास राधिका ने राखी को गले से लगा लिया और कहा बहू तेरी कदर मुझे है और तुझे भी मेरी कदर है मुझे पता है। राजेश शिवहरे सीआई मैगज़ीन 151168597

 


Subscriber

173837

No. of Visitors

FastMail

बांदा - तपते बुंदेलखंड में अब चढ़ेगा सियासी पारा     सासाराम - उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका     जम्मू - गर्मी करने लगी हाल बेहाल, वैष्णो देवी पर तपने लगे पहाड़; कश्मीर में भी पारा हाई     जबलपुर - पहले मंदिर में टेका माथा फिर घर में बम फेंककर की गोलीबारी,     देहरादून - तीन कानून में हो रहे बड़े बदलाव, ढांचा तैयार करने में जुटी पुलिस; 20 करोड़ रुपये का बजट जारी     रांची - फेसबुक पर रघुवर दास की फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, पोस्‍ट के जरिए रोजगार का दिया प्रलोभन     गाजीपुर - अफजाल अंसारी के साथ बेटी नुसरत ने भी खरीदा पर्चा, कोर्ट तय करेगा कौन लड़ेगा चुनाव     नई दिल्ली - BSP से सभी पदों से हटाए जाने के बाद आकाश आनंद की पहली प्रतिक्रिया, मायावती के लिए लिखा भावुक पोस्ट