EPaper SignIn

अभिभावकों की समस्याओं का समाधान करें
  • 151109233 - HEMANT CHOUDHARY 0



ग्रेटर नोएडा वेस्ट अभिभावकों की समस्याओं का समाधान करें, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने डीएम को दिया आदेश- अभिभावकों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुये उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को पत्र के माध्यम एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निराकरण कर कृत कार्रवाई से अवगत कराने के आदेश दिये है। रायन स्कूल नोएडा एक्सटेंशन द्वारा हजारों बच्चों की क्लास बिना किसी जानकारी के बंद कर देने के संबन्ध में अभिभावकों के प्रतिनिधि मंडल ने डीआईओस गौतमबुद्ध नगर से मिलकर 7 अगस्त 2020 शिकायत दर्ज कराई थी। अभिभावकों ने 20 दिन में स्कूल की प्रधानाचार्या से 2 बार फीस पर विचार करने व आनलाइन क्लास के अनुसार फीस लेने के लिये मुलाकात की गई है। जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा अपने सेन्ट्रल ऑफिस में बात करने और किसी भी बच्चे की क्लास बन्द ना करने के लिये बोला गया था। लेकिन उसके बाद स्कूल द्वारा अचानक हजारों बच्चों की क्लास बन्द कर दी गयी और अभिभावकों द्वारा किये गये किसी भी ई-मेल का कोई जबाव नहीं दिया गया है। इसके बाद अभिभावकों के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, जिलाधिकारी व डीआईओस गौतम बुद्ध नगर को ई-मेल के माध्यम से भी शिकायत कराई है। डीआईओस गौतम बुद्ध नगर द्वारा निर्देशित किये जाने के बाद अभिभावकों द्वारा स्कूल की प्रधानाचार्या से मुलाकात की गई। लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह से अभिभावकों को सहयोग नहीं किया और मुख्य सचिव आराधना शुक्ला द्वारा पारित शासनादेश सं. शासनादेश सं. 1021/15-7-2020-1(20)/2020 को 4 जुलाई 2020 को न मानते हुये बच्चों की क्लास को सुचारु रूप से चलाने को मना कर दिया गया। अभिभावकों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर को पत्र के माध्यम से समस्या का निराकरण कर एक सप्ताह के अन्दर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के आदेश दिये हैं।

Subscriber

173822

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्‍ली - KL Rahul ने बताया थाला ने लखनऊ के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं     नई दिल्ली - Tesla के सीईओ Elon Musk का भारत दौरा टला, सामने आई वजह; पीएम मोदी से मुलाकात का था प्लान     नई दिल्‍ली - KL Rahul और Ruturaj Gaikwad को बीसीसीआई ने दी कड़ी सजा, मैच में दोनों कप्‍तानों से हुई गलती     नई दिल्ली - थिएटर से उतरते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारेगी सिविल वॉर     बगदाद - ईरान के बाद अब इराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह     नई दिल्ली - CSK के खिलाफ जमकर चला केएल राहुल का बल्ला, तो पत्नी Athiya Shetty ने सरेआम लुटा दिया प्यार