EPaper SignIn

एक हजार परिवारों में पहुचाये मास्क।
  • 151075042 - BHANU PRATAP SINGH 0



यूपी के बदायूं जिले में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं ने चलाया मास्क वितरण अभियान। एक हजार परिवारों में पहुचाये मास्क। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के पुत्र श्रेयस राठोड़ की चतुर्थ वर्ष गांठ के अवसर पर जनपद भर में दो सौ से अधिक स्थानों पर मास्क वितरण कर, एक हजार से अधिक उन परिवारों में मास्क पहुंचाने का कार्य किया जिन्हें मास्क की वास्तविक आवश्यकता थी। इस अवसर पर अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, जिला सचिव अखिलेश चौहान, तहसील उपाध्यक्ष भवेश प्रताप सिंह, पूर्व शिक्षक प्रेमपाल सिंह, पूर्व राजस्व निरीक्षक राजपाल सिंह, पूर्व प्रधान राकेश सिंह, आदेश कुमार सिंह की उपस्थिति में ग्राम नवीगंज में अति प्राचीन मां मलाई देवी मंदिर पर पूजा अर्चना की। तदन्तर बालिकाओं को पाठ्य सामग्री,अन्ग वस्त्र,मास्क व साबुन का विवरण कर जन्म दिन मनाया। मास्क वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एम एल गुप्ता,डालभगवान सिंह, शमसुल हसन, डॉ रामरतन सिंह पटेल, कैप्टन राम सिंह, वेदपाल सिंह,एम एच कादरी,अभय माहेश्वरी,असद अहमद, अखिलेश सोलंकी,सी एल वर्मा एडवोकेट, राम-लखन,आर्येन्द्र पाल सिंह,भानु प्रताप सिंह, नारद सिंह, सतेन्द्र सिंह, विपिन कुमार सिंह, देवेन्द्र शाक्य, भुवनेश कुमार,टीकम सिंह, कृष्ण गोपाल, महेश चंद्र, वीरपाल, ज्ञानेंद्र सिंह, अमीरुद्दीन, विनोद सक्सेना, सुभाष चन्द्र,आरेश प्रताप सिंह, सुमित कुमार, आदि का विशेष योगदान रहा।

Subscriber

173768

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात