EPaper SignIn

उप जिलाधिकारी को नगर पत्रकार संघ व मीडिया क्लब ने
  • 151112226 - GIRBAR SINGH 0



मऊ रानीपुर झांसी से गिरवर सिंह की रिपोर्ट RI 151112226 नगर पत्रकार संघ व मीडिया क्लब ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा मऊरानीपुर झांसी= ।नगर पत्रकार संघ व मीडिया क्लब के द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी को सौंपा जिसमें बताया गया ह कि लगभग एक महीने पूर्व द्वेष भावना से प्रेरित होकर अपने भाई के मुकदमा में राजीनामा न करने पर नगर के पत्रकार रवि परिहार व अखिलेश राज पर फर्जी व षडयंत्र तरीके से कोतवाली में विभन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया । जो पूर्णतः झूठा व असत्य है । क्योकि जिस दिन की घटना दिखाई गई उस दिन मेरे दोनों पत्रकार साथी समाचार कबरेंज करने थाना तोडी फतेहपुर क्षेत्र में गए हुए थे। जिसका सबूत गांव के कुछ गणमान्य लोग दे चुके है । जबकि मऊरानीपुर का पूरा नगर व क्षेत्र जानता है कि जनता की समस्या हो या घटना, दुर्घटना हो सभी जगह यह दोनों पत्रकार न्यूज कवरेज करने पहुचता था । तथा निष्पक्ष पत्रकारिता करता है मेरे पत्रकार साथियों पर जो मुकदमा दर्ज कराया गया। बह पूरी तरह से झूठा है। इसलिए फर्जी तरीके से लिखाए गए मुकदमे की निष्पक्षता से जांच कर मुकद्दमा निरस्त किया जाए ।प्रशासन को हम सभी पत्रकार बन्धु अवगत कराना चाहते है। की यदि तीन दिन में मुकदमे को बापिस नही लिया गया तो हम सभी लोग आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे। और उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर 3 दिन बाद अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। ज्ञापन देने बालो में नगर पत्रकार संघ व मीडिया क्लब अध्यक्ष गिरवर सिह , विजय ब्यास , प्रमोद चतुर्वेदी, सोनू मिश्रा, देवेंद्र चतुर्वेदी , महेश आर्य ,संजीव तिवारी,अजीत नायक,शिवम विश्वकर्मा,अभिषेक पाठक ,सुनील सोनी ,सर्वेश रॉय रोहित विश्वकर्मा,अमित मिश्रा , सन्तोष श्रीवास, दिलीप सरावगी अरबिंद जैन, मंगल सिह ,अनुज श्रोतीय ,असगर अली ,अंजना यादव ,कल्पना सिह ,अरविंद सिंह दांगी, अर्पित शर्मा, बीरेंद्र तिवारी, नितिन मिश्रा, अभिषेक सिंह सिजारी, महेंद्र सिंह सोलंकी, महेंद्र सिंह झाँकरी, समीम अहमद, प्रदीप श्रीवास सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Subscriber

173733

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात