EPaper SignIn

राम मंदिर निर्माण के लिए मिट्टी व जल समर्पित किया
  • 151113580 - RAJU PRAJAPATI 0



पांच अगस्त को देश के प्रधानमंत्री द्वारा बहुप्रतीक्षित भगवान श्रीराम की जन्म भूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया जायेगा। इस भूमि पूजन में ललितपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की पवित्र मिटटी व जल समर्पित किया जायेगा। इसी क्रम में प्राचीन मंदिर श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर की पवित्र मिटटी व प्राचीन सुम्मेरा तालाब का जल महन्त गंगादासजी महाराज द्वारा भेंट किया गया। बताया गया है कि इसके अलावा श्रीरणछोरधाम, नीलकंठेश्वर धाम, दशावतार मंदिर, प्रसिद्ध श्री तुवन मंदिर, श्रीजगदीश मंदिर, गुरूद्वारा साहब, अतिशय क्षेत्र क्षेत्रपाल मंदिर की रज अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए भेजी गयी है। इस दौरान सुधांशु शेखर हुण्डैत, नवल किशोर सोनी, देवेन्द्र गंगेले, प्रमोद साहू, मनीष श्रीवास्तव, यशजी, विकास झां, दीपक, मनीष, अंकित जैन, आकाश यादव, विराज, शुभम कौशिक आदि मौजूद रहे।

Subscriber

173732

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात